ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुररेलवे स्टेशन से तीन चोर पकड़े, 12 मोबाइल बरामद

रेलवे स्टेशन से तीन चोर पकड़े, 12 मोबाइल बरामद

रेलवे पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए 12 मोबाइल बरामद किए हैं। यह चोर रेलवे प्लेटफार्म पर सोते समय यात्रियों के बैग से रूपये व मोबाइल को उड़ा देते थे। तीनों पर जीआरपी...

रेलवे स्टेशन से तीन चोर पकड़े, 12 मोबाइल बरामद
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 18 Sep 2018 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए 12 मोबाइल बरामद किए हैं। यह चोर रेलवे प्लेटफार्म पर सोते समय यात्रियों के बैग से रूपये व मोबाइल को उड़ा देते थे। तीनों पर जीआरपी चारबाग, शाहजहांपुर व सीतापुर में अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

सोमवार तड़के जीआरपी के उप निरीक्षक रामकृष्ण कठेरिया व प्रमोद कुमार सिंह सिपाहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के पश्चिमी छोर पर बनी सीमेंट की बेंच पर तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। तीनों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने कुबूल किया कि वह रेल यात्रियों के मोबाइल उड़ा देते थे। उनकी जामा तलाशी लेने पर 12 मोबाइल व 3515 रूपये बरामद भी हुए।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि पकड़े गए लोगों में गोविंद कुमार निवासी ग्राम रुरिया, थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत और यहीं का जितेंद्र हैं। थाना सदर बाजार के मोहल्ला महमंद जलालनगर निवासी अमन भी तीनों का साथी है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें