ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरदारूपार्टी के दौरान छात्रा को जलाकर मारने की हुई थी कोशिश

दारूपार्टी के दौरान छात्रा को जलाकर मारने की हुई थी कोशिश

शाहजहांपुर जिले में सोमवार शाम को सनसनीखेज घटना हुई थी। बीए की एक छात्रा अधजली हालत में हाईवे 24 पर खेत से होकर जलती हुई देखी गई...

शाहजहांपुर जिले में सोमवार शाम को सनसनीखेज घटना हुई थी। बीए की एक छात्रा अधजली हालत में हाईवे 24 पर खेत से होकर जलती हुई देखी गई...
1/ 3शाहजहांपुर जिले में सोमवार शाम को सनसनीखेज घटना हुई थी। बीए की एक छात्रा अधजली हालत में हाईवे 24 पर खेत से होकर जलती हुई देखी गई...
शाहजहांपुर जिले में सोमवार शाम को सनसनीखेज घटना हुई थी। बीए की एक छात्रा अधजली हालत में हाईवे 24 पर खेत से होकर जलती हुई देखी गई...
2/ 3शाहजहांपुर जिले में सोमवार शाम को सनसनीखेज घटना हुई थी। बीए की एक छात्रा अधजली हालत में हाईवे 24 पर खेत से होकर जलती हुई देखी गई...
शाहजहांपुर जिले में सोमवार शाम को सनसनीखेज घटना हुई थी। बीए की एक छात्रा अधजली हालत में हाईवे 24 पर खेत से होकर जलती हुई देखी गई...
3/ 3शाहजहांपुर जिले में सोमवार शाम को सनसनीखेज घटना हुई थी। बीए की एक छात्रा अधजली हालत में हाईवे 24 पर खेत से होकर जलती हुई देखी गई...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 24 Feb 2021 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर जिले में सोमवार शाम को सनसनीखेज घटना हुई थी। बीए की एक छात्रा अधजली हालत में हाईवे 24 पर खेत से होकर जलती हुई देखी गई थी। आग बुुझा कर किसी तरह से ग्रामीणों ने पुलिस के साथ उसे अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देखकर छात्रा को एसआरएमएस बरेली रेफर कर दिया गया। इस मामले में छात्रा ने अब तक नहीं बताया कि उसके साथ हुआ क्या है, लेकिन पुलिस की अब तक की हुई पड़ताल से बहुत हद तक मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने उस खेत की तलाशी ली, जिस खेत से छात्रा जलती हुई हाईवे तक आई थी। खेत में बहुत कुछ ऐसा साक्ष्य मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि छात्रा को जलाया गया, उसकी हत्या की कोशिश की गई। खेत में चार डिस्पोजल ग्लास, शराब की बोतल, डीजल या केरोसिन की शीशी भी मिली है। छात्रा के उतरे हुए कपड़े भी रखे हुए बरामद हुए हैं। पुलिस ने काफी हद तक हत्या की कोशिश करने वालों को ट्रेस भी कर लिया है, उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। सोमवार को हत्यारों का सुराग भी कालेज के सीसीटीवी फुटेज से मिला है, ऐसी चर्चा है।

अभी यह तो कहना मुश्किल है कि छात्रा अपने किसी जानने वाले के साथ थी या फिर उसे जबरिया कुछ लोग अपने साथ ले गए थे। दरअसल पूरे मामले को समझने के लिए सोमवार का वाकया जानना बेहद जरूरी है। सोमवार सुबह कांट के भैंसटाकलां की गांव की रहने वाली बीए सेकेंड ईयर की छात्रा अपने पिता के साथ एसएस कालेज गई थी। साढ़े तीन बजे पिता अपनी बेटी को ले जाने के लिए कालेज गेट पर पहुंचा। काफी देर इंतजार के बाद भी छात्रा बाहर नहीं आई, तब पिता ने अंदर जाकर पड़ताल की, लेकिन बेटी का पता नहीं लगा। इस दौरान सोमवार शाम करीब साढ़े छह और सात बजे के बीच पुलिस के माध्यम से पिता को पता लगा कि उसकी बेटी अधजली हालत में नगरियामोड़ के पास राईखुर्द गांव के करीब मिली है। सबसे पहले छात्रा को जलती हुई हालत में खेत से निकल कर हाईवे की ओर आते हुए राईखुर्द गांव के प्रधान मतलूब अली ने देखा था। उन्होंने ही आग की लपटें बुझाईं। छात्रा को चादर ओढ़ाई और पुलिस को खबर दी। मतलूब अली पुलिस के साथ छात्रा को जिला अस्पताल तक भर्ती कराने गए थे। इस पूरे घटनाक्रम के 24 घंटे बाद तक छात्रा किसी को यह बताने को तैयार नहीं हुई कि उसके साथ क्या हुआ।

==================

खेत से मिली शराब, चार ग्लास, नमकीन के पैकेट

=सोमवार को एसएस कालेज में अपनी होमसांइस की कापी जमा करने के बाद से ही छात्रा लापता हो गई थी। वह अपने पिता के साथ 11 बजे कालेज गई थी। वहां मुश्किल से एक घंटा रुकने के बाद छात्रा अकेली ही कालेज के मुख्य गेट को छोड़ दूसरे गेट से बाहर जाती हुई पुलिस को सीसीटीवी में दिखी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसी से मुलाकात करने के लिए दूसरे गेट से निकली। उसी के साथ वह चली गई। अब 12 बजे से लेकर शाम साढ़े छह और सात बजे के बीच वह अपने किसी जानने वाले या जानने वाली के साथ होगी। इस दौरान उसके साथ जो भी लोग थे, वह निश्चित तौर पर महिला, उसकी सहेली तो नहंी रहे होंगे। वह कालेज में साथ पढ़ने वाले, गांव के रहने वाले या पूर्व छात्र हो सकते हैं। उनकी संख्या भी खेत में मिले चार डिस्पोजल ग्लासों और शराब की बोतल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चार ही होगी। पुलिस ने जब खेती के पास बाग की तलाशी ली।

बाग में दारूपार्टी के पूरे साक्ष्य मिले

=नगरिया मोड़ के पास जिस खेत से छात्रा को जलता हुआ हाईवे की ओर आता देखा गया, उसके पास में ही एक बाग है। पुलिस ने सोमवार रात में ही बाग की तलाशी ली, जहां से चार खाली डिस्पोजल के ग्लास, खाली आधी शराब की बोतल, पानी की खाली बोतल, चार खाली दोने, पॉलिथीन में चटनी, नमकीन के खाली तीन पैकेट, एक कांच की शीशी, जिसमें कुछ डीजल या केरोसिन बरामद हुआ है। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाग में दारूपार्टी हो रही थी। वहां करीब चार लोग मौजूद थे। इस दौरान अगर इस बात को देखा कि लड़की के उतरे हुए कपड़े बरामद हुए हैं, तो उससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां मौजूद तीन अन्य युवकों ने जोर जबरदस्ती की कोशिश होगी, तब लड़की ने विरोध किया और उन लड़कों ने आक्रोशित होकर लड़की को केरोसिन या डीजल डाल कर जला दिया। अब सवाल यह उठता है कि वह पहले शीशी में डीजल या केरोसिन लेकर आए थे या तत्काल कुछ व्यवस्था की। पर जिस स्थान पर यह सामान बरामद हुआ है, वहां तत्काल तो न ही शीशी मिलेगी और न ही डीजल ही। इस सबके बीच में पुलिस को छात्रा की चुप्पी टूटने का इंतजार है।

===

पिता की ओर से छात्रा की हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज

= कांट के भैंसटाकलां गांव की छात्रा की हत्या करने की कोशिश की धाराओं में पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा नामजद नहीं है। अज्ञात के खिलाफ है। मुकदमे में पिता ने बताया कि 22 फरवरी को वह अपनी बेटी को लेकर कालेज आया था। शाम को छुट्टी होने पर उसे घर ले जाने के लिए इंतजार कर रहा था। छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे वहां से चले गए, लेकिन उसकी बेटी का पता नहीं चला। इसके बाद काफी खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। देर शाम उसे पुलिस से सूचना मिली कि उसकी बेटी अधजली अवस्था में रिंग रोड पर पड़ी हुई मिली है। पुलिस ने आग से झुलसी छात्रा के पिता की ओर से धारा 326 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

=

एसएस कालेज फिर पहुंची पुलिस, फुटेज देखे गये

=सोमवार शाम को भी छात्रा के संबंध में जानकारी लेने के लिए पुलिस बल एसएस कालेज गया था। इसके बाद मंगलवार को एसपी एस आनंद अपने दलबल के साथ एसएस कालेज गये। वह संबंधित डिपार्टमेंट गये। छात्रा के संबंध में जानकारी हासिल की। उसने किसे और कब अपनी होमसाइंस की कापी जमा की , यह भी पता लगाया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज देखे गये, जिसमें छात्रा को दूसरे अन्य गेट से बाहर जाते देखा गया। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस को संदिग्ध लोग भी दिखे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम ने छात्रा की सहेली को थाने बुलाकर पूछताछ की है। ताकि कोई सही बात पता चल सके। साथ ही पुलिस ने छात्रा के परिवार के लोगों व उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है। एक टीम छात्रा की किस-किस से दोस्ती थी। उसकी किस-किस से बात होती थी। इस बारे में पता लगा रही है।

=

एडीजी और आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

=अधजली हालत में छात्रा की बरामदगी के मामले को एडीजी अविनाश चंद्र और आईजी राजेश पांडेय ने बेहद गंभीरता से लिया। आईजी राजेश पांडेय तो कमिश्नर के साथ सोमवार को शाहजहांपुर में पूरे दिन ही थे। शाम को जब वह बरेली पहुंचे तो छात्रा का मामला उन्हें बताया गया। आईजी ने तत्काल एडीजी को बताया। दोनों ही अधिकारी शाहजहांपुर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले को गहनता से परखा और समझा। घटनास्थल पर गए। सभी अफसरों को दिशा निर्देश दिए।

=

मां बोली: बेटी मुझे बताओं क्या हुआ

= घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने छात्रा को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां पुलिस के आला अफसरों ने छात्रा से घंटों पूछताछ की, लेकिन छात्रा ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। छात्रा ने घटना कैसे हुई। क्यों हुई। कोई जवाब नहीं दिया। सिर्फ चुप्पी साधे रही। साथ ही छात्रा के परिवार वाले भी उससे काफी पूछताछ करते रहे। फिर भी छात्रा ने कोई बात नहीं बताई। लखनऊ ले जाते समय छात्र की मां ने उसका हाथ पकड़ा। बोली: मुझे बताओ। क्या हुआ था। इसके बाद भी छात्रा ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। सभी सोच रहे हैं कि छात्रा ऐसा क्यों कर रही है। आखिर क्या बात है, जो छात्रा बता नहीं रही है।

=

एसपी बोले: विश्वास है, शीघ्र होगा खुलासा

= एसपी एस आनंद ने बताया कि नगरिया मोड़ पर कल शाम सवा छह बजे सूचना आई थी। एक युवती आधीजली अवस्था में सड़क किनारे खड़ी हुई है। मौके पर गए। वहां से युवती को अस्पताल भेजा। बेहतर इलाज के लिए लखनऊ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल रेफर किया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है। युवती से घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की गई, लेकिन वह कोई बात नहीं बता रही है, जबकि वह होश में है। बात करने की स्थिति में है। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक की गई। युवती अकेले ही पिछले गेट से जाती हुई दिखाई दी। सीसीटीवी फुटेज को पैरेंट्स को भेजा है, ताकि पैरेंट्स उसे मोटीवेट करें। घटना का पता चल सके। इसके अलावा एसओजी, सर्विलांस सहित पांच टीमें लगी हैं। दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। विश्वास है कि शीघ्र ही घटना का अनावरण होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें