पुलिस चौकी के निकट ट्रकों से डीजल चोरी का खुलासा नहीं
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बरेली मोड़ चौराहे के पास हाईवे किनारे खड़े चार ट्रकों से लगभग 1000 लीटर डीजल चोरी हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला। एक ट्रक के मालिक वैभव गुप्ता...

शाहजहांपुर में बरेली मोड़ चौराहे के पास हाईवे किनारे खड़े चार ट्रकों से लगभग 1000 लीटर डीजल चोरी होने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस चौकी अजीजगंज से 200 मीटर दूरी पर हुई घटना के दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका है। चौक कोतवाली इलाके के बरेली मोड़ निवासी वैभव गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका एक ट्रक बरेली मोड़ चौराहे के पास हाईवे किनारे खड़ा था। उसमें से चोरों ने 380 लीटर डीजल तथा आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी बरेली मोड़ के पास खड़े तीन ट्रकों से लगभग 600 लीटर तेल चोरों ने चुरा लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। दूसरे दिन भी पुलिस चोरों की पहचान नहीं कर सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।