दिव्यांग की शाहजहांपुर के युवाओं ने की मदद
ईद पर शाहजहांपुर के युवाओं ने हाईवे पर जाकर लोगों को भोजन, पानी मुहैया कराया। साथ ही आर्थिक मदद भी की। इस दौरान ट्राईसाइकिल से हापुड़ जा रहे एक दिव्यांग को भी शाहजहांपुर के युवाओं ने...
ईद पर शाहजहांपुर के युवाओं ने हाईवे पर जाकर लोगों को भोजन, पानी मुहैया कराया। साथ ही आर्थिक मदद भी की। इस दौरान ट्राईसाइकिल से हापुड़ जा रहे एक दिव्यांग को भी शाहजहांपुर के युवाओं ने रोका। उसे नाश्ता कराया, पानी दिया। इस बीच निकले एक ट्रक को रोक कर युवाओंं ने दिव्यांग को उसमें बैठाया और उसकी साइकिल भी उसी ट्रक में रख दी। ड्राइवर से बताया कि दिव्यांग को हापुड़ में उतार देना। रास्ते के लिए उसे भोजन पैकेट और आर्थिक मदद भी दी गई।शाहजहांपुर के युवाओं ने सोमवार को ईद के मौके पर तीन दिन के लिए लोगों की मदद का अभियान चलाया है। यह युवक सोमवार सुबह ईद की नमाज के बाद खाद्य सामग्री लेकर सीधे हाईवे पर पहुंचे। हाथों मे पोस्टर लेकर खड़े हो गए। इन पर लिखा था कि रुकिए खाने पीने का इंतजाम यहां है। पोस्टर देख कर ट्रक वाले तथा अन्य वाहनों से जा रहे लोग रुक जाते थे। उनकी शाहजहांपुर के युवा खिदमत कर आगे के लिए रवाना कर देते थे। इस टीम के सदस्यों ने कहा कि हम सब तीन दिन तक सहायता का अभियान चलाएंगे।
