महिला का धर्मपरिवर्तन कराकर किया निकाह
चौक कोतवाली थाना क्षेत्र की एक कालोनी के युवक ने थाना सदर बाजार में तहरीर दी। कांट के कमलनयनपुर निवासी आमिश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज...
चौक कोतवाली थाना क्षेत्र की एक कालोनी के युवक ने थाना सदर बाजार में तहरीर दी। कांट के कमलनयनपुर निवासी आमिश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू की।
युवक ने बताया कि मां की उम्र तकरीबन 40 साल है। 11 अप्रैल की शाम चार बजे मां गोविंदगंज स्थित मकान में आयोजित लेडीज किटटी पार्टी में गई थीं। शाम को घर न पहुंचने पर मां की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद थाना सदर बाजार में उनकी गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर मां की तलाश शुरू की। गोविंदगंज में सीसीटीवी कैमरे चेक करने के दौरान कांट के गांव कमलनयनपुर का आमिश आया। मां को बहला फुसलाकर गलत इरादे से लिए गया। इसके बाद जानकारी की। पता चला कि आमिश ने मां का माइंड बाश कर दिया। बिना जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति लिए मां का धर्म परिवर्तन कराकर उनका नाम निखत खान रख दिया। जबरन मां के साथ निकाह किया। मां घर से जो भी जेवर व रुपया ले गई थीं। उसे हड़प लिया। आमिश ने साजिश कर मां से मेरा नंबर लेकर व्हाट्स एप काल करके धमकियां दे रहा है। आमिश ने जबरन मां का धर्म परिवर्तन कराकर बिना मेरे पिता से तलाक लिए निकाह कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।