अल्हादादपुर गांव में टूटे तार को जोड़ने पर ग्रामीणों और विद्युत विभाग में ठन गई। विद्युत कर्मचारी ने ग्रामीणों पर तार काटने का आरोप लगाया तो ग्रामीणो ने कर्मचारी पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगा दिया। पुलिस दो युवकों को पकड़ लाई। युवकों को थाने से छुड़ाने को लेकर ब्लाक प्रमुख और एसओ भिड़ गए। बाद में एसओ ने युवकों को छोड़ दिया।निगोही के अल्हादादपुर में तार टूटने की वजह से बिजली नहीं आ रही है। बिजली कर्मचारी के न पहुंचने पर अल्हादादपुर के ग्रामीण बुधवार को चन्योरा पहुंचे और तार जोड़ने लगे। उसी समय बिजली उपकेंद्र पर तैनात एक संविदा कर्मचारी मौके पर आ गया और तार जोड़ने का विरोध करते हुए डायल 100 पर सूचना कर दी, कि कुछ लोग चोरी से लाइन जोड़ रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस दो युवकों को पकड़ लाई। युवकों को पूरी रात न छोड़ने पर गुरुवार को ग्रामीण व्लाक प्रमुख मनोज वर्मा के पास पहुंच गए। ग्रामीणों को पकड़े जाने से नाराज ब्लाक प्रमुख सीधे थाने पहुंच गए। वहां युवकों को छोड़ने को लेकर ब्लाक प्रमुख और एसओ में बहस हो गई। मामला गर्म होते देख एसओ ने बाद में दोनों युवकों को छोड़ दिया। तब कही जाकर मामला शान्त हुआ।
अगली स्टोरी