ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबिजली के लिए अनशन पर बैठे ग्रामीण बार-बार फुंकता है ट्रांसफार्मर

बिजली के लिए अनशन पर बैठे ग्रामीण बार-बार फुंकता है ट्रांसफार्मर

कई महीनों से ट्रांसफार्मर फुंकने से परेशान कुर्रियाकलां वालों ने मंगलवार से बेमियादी अनशन शुरू किया...

बिजली के लिए अनशन पर बैठे ग्रामीण बार-बार फुंकता है ट्रांसफार्मर
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 16 Sep 2020 03:08 AM
ऐप पर पढ़ें

कई महीनों से ट्रांसफार्मर फुंकने से परेशान कुर्रियाकलां वालों ने मंगलवार से बेमियादी अनशन शुरू किया है। ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक मांग मानी नहीं जाएगी, तब तक अनशन जारी रहेगा।कुर्रियाकलां के दक्षिण दिशा की तरफ के 225 बिजली उपभोक्ताओं को पुलिस चौकी के पास रखे मात्र 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से बिजली मिलती है। लोड अधिक होने से यह ट्रांसफार्मर आये दिन फुंकता रहता है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से इस सम्बंध में कई बार लिखित प्रार्थनापत्र दिया गया। विधायक मानवेन्द्र सिंह ने भी अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। 250 परिवारों की समस्या को देखते हुए पूर्व प्रधान पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने आमरण अनशन का निर्णय लिया था। प्रशासन द्वारा जब प्रार्थना पत्र पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी सदर को लिखित सूचना देने के बाद मंगलवार से पूर्व प्रधान पुष्पेन्द्र सिंह चौहान और युवा नेता शिवम मिश्रा सहकारी समिति के पास आमरण अनशन पर सुबह 10 बजे से बैठ गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें