ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरसप्ताह में दूसरी बार मिले फल, बच्चे बोले वाह

सप्ताह में दूसरी बार मिले फल, बच्चे बोले वाह

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को सप्ताह में दो बार फलों का वितरण का सिलसिला शुरू हो गया। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बच्चों को फल दिए गए। फल पाकर विद्यार्थी खुशी से...

सप्ताह में दूसरी बार मिले फल, बच्चे बोले वाह
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 26 Jul 2019 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को सप्ताह में दो बार फलों का वितरण का सिलसिला शुरू हो गया। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बच्चों को फल दिए गए। फल पाकर विद्यार्थी खुशी से खिलखिला उठे।

पहले सोमवार को बच्चों को फलों का वितरण किया जाता था। इस सत्र में सप्ताह में दो बार फल बांटने के लिए निर्देश आए हैं। जिस पर सभी परिषदीय विद्यालयों में अमल शुरू हो गया। सिंधौली क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम प्राइमरी स्कूल तेरा में मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत समारोह कर फल का वितरण किया। नगर शिक्षा अधिकारी अनुज सक्सेना, ग्राम प्रधान शहनाज बानो व प्रधानाध्यापक सरताज अली ने छात्रों को फल वितरित किए।

अनुज सक्सेना ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। खूब मन लगाकर पढ़ो, ताकि भविष्य में अच्छे नागरिक बन सके। इस मौके पर इमरान खां, सहायक शिक्षक दीपा पूनिया, वंदना, सारिका गुप्ता, राम नारायन, इमरान सईद के अलावा छात्र कामरान, शबनूर, अनूप, सजीम, सुनारा, अंजलि, लक्ष्मी, आलिया, रोशनी, सना, मानसी, आकाश, साहिल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें