ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरसभी विवादों की जड़ जमीन के मामले, निस्तारण कराएं लेखपाल

सभी विवादों की जड़ जमीन के मामले, निस्तारण कराएं लेखपाल

समाधान दिवस में डीएम उमेश प्रताप सिंह ने लेखपालों से कहा कि सभी विवादों की जड़ जमीन से ही शुरू होता है, इसलिए छोटे से छोटे जमीन विवाद का तत्काल...

सभी विवादों की जड़ जमीन के मामले, निस्तारण कराएं लेखपाल
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 28 May 2022 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

पुवायां। समाधान दिवस में डीएम उमेश प्रताप सिंह ने लेखपालों से कहा कि सभी विवादों की जड़ जमीन से ही शुरू होता है, इसलिए छोटे से छोटे जमीन विवाद का तत्काल निस्तारण कराएं।

शनिवार को कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी एस आनंद, तहसीलदार धर्मेंद्र पांडेय ने जनता की शिकायतें सुनीं। समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें जमीनी मामलों के आने के बाद डीएम का पारा चढ़ गया, जिसके बाद डीएम ने सभी लेखपालों को बुलाकर क्लास लगाई। कहा कि यदि कोई दबंग सरकारी या किसी अन्य व्यक्ति की जमीन पर कब्जा किए है तो उसका निस्तारण करते हुए आरोपी का शांति भंग में चालान कर भूमि कब्जा मुक्त कराएं। दोबारा आरोपी द्वारा गलती करने पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार अपनी टीम के साथ जमीन विवादों को निस्तारित करने के लिए रवाना हो गए। समाधान दिवस में मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें