ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरखुटार में गुरु पर्व पर निकाली भव्य शोभायात्रा

खुटार में गुरु पर्व पर निकाली भव्य शोभायात्रा

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव पर क्षेत्र के गांव रामपुरकलां स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसका श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत...

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव पर क्षेत्र के गांव रामपुरकलां स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसका श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत...
1/ 2श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव पर क्षेत्र के गांव रामपुरकलां स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसका श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत...
श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव पर क्षेत्र के गांव रामपुरकलां स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसका श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत...
2/ 2श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव पर क्षेत्र के गांव रामपुरकलां स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसका श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 05 Jan 2019 01:44 AM
ऐप पर पढ़ें

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव पर क्षेत्र के गांव रामपुरकलां स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसका श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन यात्रा में शामिल होकर गुरु ग्रंथ साहिब और श्री गुरू गोविंद सिंह जी का आशीर्वाद लिया। रामपुर स्थित गुरूद्वारा से शुरू हुई नगर कीर्तन यात्रा पुवायां रोड होते हुए खुटार पहुंची। जहां डॉक्टर धींगरा के प्रतिष्ठान पर यात्रा का स्वागत कर लोगों को जलपान कराया गया। इसके पश्चात नगर कीर्तन यात्रा बंडा मार्ग खमरिया गांव में स्थिति टिभ्भी गुरुद्वारे पर पहुंची, जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

बंडा। दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर खुटार के रामपुरकलां से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जो कि खुटार से होता हुआ बंडा पहुंचा। जहां भव्य स्वागत के बाद दर्जनों स्थानों पर स्वागत सम्मान के साथ देर शाम रामपुरकलां पहुंचा। नगर कीर्तन संपन्न होने पर भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया।

नगर कीर्तन मुख्य सेवादार बलजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक नरेंद्र सिंह, जगदीप सिंह, जसवीर सिंह, बलवीर सिंह आदि के नेतृत्व में नगर कीर्तन निकाला गया। भव्य आतिशबाजी के साथ नगर कीर्तन संपन्न हो गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान जहां फौजी बैंड द्वारा नगर कीर्तन में चार चांद लगे । वहीं पालकी के साथ चल रही संगत ने गुरुवाणी का गुणगान कर माहौल को भक्तिमय बनाए रखा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें