ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरनगर कीर्तन का जगह-जगह फूलवर्षा कर हुआ स्वागत

नगर कीर्तन का जगह-जगह फूलवर्षा कर हुआ स्वागत

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को तेल टंकी स्थित कुटिया साहिब साहेब गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा नगर कीर्तन शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। शोभायात्रा में शामिल हाेकर संगत ने...

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को तेल टंकी स्थित कुटिया साहिब साहेब गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा नगर कीर्तन शोभायात्रा...
1/ 4गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को तेल टंकी स्थित कुटिया साहिब साहेब गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा नगर कीर्तन शोभायात्रा...
गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को तेल टंकी स्थित कुटिया साहिब साहेब गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा नगर कीर्तन शोभायात्रा...
2/ 4गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को तेल टंकी स्थित कुटिया साहिब साहेब गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा नगर कीर्तन शोभायात्रा...
गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को तेल टंकी स्थित कुटिया साहिब साहेब गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा नगर कीर्तन शोभायात्रा...
3/ 4गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को तेल टंकी स्थित कुटिया साहिब साहेब गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा नगर कीर्तन शोभायात्रा...
गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को तेल टंकी स्थित कुटिया साहिब साहेब गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा नगर कीर्तन शोभायात्रा...
4/ 4गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को तेल टंकी स्थित कुटिया साहिब साहेब गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा नगर कीर्तन शोभायात्रा...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 11 Nov 2019 12:38 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को तेल टंकी स्थित कुटिया साहिब साहेब गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा नगर कीर्तन शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। शोभायात्रा में शामिल हाेकर संगत ने पुण्य कमाया। उचौलिया साहिब गुरुद्वारा के संत बाबा गुरुनाम सिंह के दिशा निर्देशन में कुटिया साहिब से नगर कीर्तन का आयोजित हुआ, जिसमें पंजप्यारों की अगुवाई में गुरु महाराज की सवारी एक फूलों से सजे रथ में शोभायमान थी। गुरु महाराज की सवारी का जगह-जगह श्रद्धालुओं एवं दुकानदारों द्वारा फूलवर्षा कर स्वागत किया गया। लोगों द्वारा गुरु महाराज की सवारी के समक्ष मत्था टेककर आशीर्वाद ग्रहण कर पुण्य कमाया।

शोभायात्रा में सबसे आगे-आगे फतेह खालसा ग्रुप की गतका पार्टी द्वारा शस्त्र प्रदर्शन करते हुए करतब दिखाए गए, जिसके माध्यम से गुरुओं की शिक्षा का बहादुरी और साहस की गौरव गाथा का वर्णन पेश किया गया। और जिसके पीछे बैंड, गुरुनानक पाठशाला कन्या हाई स्कूल एवं खालसा शिशु शिक्षा सदन जूनियर स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जो नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे, जिसमें माता साहिब कौर ग्रुप के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। तत्पश्चात कुलविंदर सिंह द्वारा गुरुवाणी के द्वारा कीर्तन संगत को निहाल किया गया।

नगर कीर्तन शोभायात्रा कुटिया साहिब से प्रारम्भ होकर लाल इमली चौराहा, तारीन टिकली, टेलीफोन एक्सचेंज, घंटाघर, मशीनरी मार्केट, बहादुरगंज, सदर बाजार व गोविंदगंज होते हुए गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में जाकर संपन्न हुआ। शोभायात्रा में नवनीत कौर, राजेन्द्र सिंह, कमलेश कौर माटा, हरमीत कौर, नवनीत कौर, परमवीर सिंह, हरप्रीत कौर, रविन्द्र सिंह, पूरन सिंह, हरनाम सिंह, महेन्द्र सिंह, जसवीर सिंह, कोमल मनमोहन सिंह का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें