अमर बलिदानी अशफाक उल्ला खां की जयंती मनाई गई
काकोरी ट्रेन एक्शन के नायक अमर बलिदानी अशफाक उल्ला खां की 123 वीं जयंती उनकी स्मारक पर उत्साह के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि वित्त मंत्री...
काकोरी ट्रेन एक्शन के नायक अमर बलिदानी अशफाक उल्ला खां की 123 वीं जयंती उनकी स्मारक पर उत्साह के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व अन्य गणमान्य लोगों ने उनके मज़ार पर चादरपोशी व गुलपोशी कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए मंत्री खन्ना ने अमर बलिदानी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन जो व्यक्ति दूसरों के लिए अपनी आहूति देता है। ऐसे महामानव सदैव याद किए जाते है। समारोह को क्रान्तिकारी लेखक सुधीर विद्यार्थी, दिल्ली से आए साहित्यकार व समाजसेवी मोहम्मद अबुल हाशिम ,अमर बलिदानी के प्रपौत्र अशफ़ाक़ उल्ला खां ने भी सम्बोधित किया। कवि डा. इन्दु अजनबी के संचालन में सम्पन्न हुए समारोह में प्रमुख रूप से नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा, एडीएम न्यायिक राशिद अली, एसडीएम सदर शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार सदर अरुण सोनकर, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, नगर निगम के मुख्य अभियंता एसके अम्बेडकर, आफाक उल्ला खां, शादाब उल्ला खां, पार्षद तालिब अली, दिवाकर मिश्र, जगदीश कुशवाहा, इम्तियाज़ अली, ओमकार मनीषी, सरदार शर्मा, आरिफ सिद्दीक़ी, पवन सिंह, डा. स्वप्निल यादव, डा. पुनीत मनीषी, अनुज कुमार गंगवार, किशोर कुमार गुप्ता, सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ, साहिल इक़बाल, शाहिद अनवर कुरैशी समेत अन्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
