शिक्षकों ने समस्याओं के निस्तारण को ज्ञापन दिया
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कटरा-खुदागंज ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष सिंह की अगुवाई में शिक्षकों से समस्याओं के निस्तारण को लेकर बीडीओ और बीईओ को ज्ञापन...

शाहजहांपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कटरा-खुदागंज ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष सिंह की अगुवाई में शिक्षकों से समस्याओं के निस्तारण को लेकर बीडीओ और बीईओ को ज्ञापन दिया। महामंत्री भुवनेश गंगवार ने बताया कि शिक्षकों की मांग पर खण्ड विकास अधिकारी अजय शर्मा ने प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त सफाई कर्मियों द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बाहर व भीतर के परिसर की प्रतिदिन सफाई करवाने को तत्काल निर्देश जारी किए। शिक्षकों की समस्याओं से सम्बंधित महासंघ द्वारा दिए गए ज्ञापन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी द्वारा कई बिंदुओं को तत्काल निस्तारित कर दिया गया। ज्ञापन देते समय संरक्षक वीर बहादुर गंगवार, नेत्रपाल, उपाध्यक्ष गुरूपाल, सहित ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
