कोहरे का फायदा उठाकर महिला समेत चार शराब कारोबारी फरार
चौक कोतवाली पुलिस की छापामारी के दौरान अवैध शराब कारोबारी फायर कर भाग गया...
चौक कोतवाली पुलिस की छापामारी के दौरान अवैध शराब कारोबारी फायर कर भाग गया था, लेकिन एक घंटे बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया था। बाकी की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही थी। वहीं, देर रात दबिश के दौरान महिला समेत चार कारोबारी कोहरे का फायदा उठाकर भाग गए।
चौक कोतवाली पुलिस ने अजीजगंज डैम स्थित गर्रा नदी किनारे मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। कारोबारी बबलू फायर कर नदी में कूद भाग निकला था। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बबलू को मुठभेड़ में दबोच लिया। 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए। वहीं, चार आरोपी कोहरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस का कहना है कि फरार अरोपी चंदन, सूरज, मिथलेश व खुशबू जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं, जिले की पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत कई अवैध शराब कारोबारियों को दबोच लिया। भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। रिपोर्ट दर्ज की और सभी को जेल भेजा।
