स्वच्छ विरासत: बिस्मिल पार्क से अशफाक उल्ला खां मजार तक मैराथन में स्वच्छता का संदेश
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के निर्देशन में शनिवार को नगर निगम टीम द्वारा अमर बलिदानी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल पार्क से शहीद अशफाक उल्ला खां मजार तक...
शाहजहांपुर, संवाददाता।
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के निर्देशन में शनिवार को नगर निगम टीम द्वारा अमर बलिदानी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल पार्क से शहीद अशफाक उल्ला खां मजार तक स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया। आयोजित स्वच्छता मैराथन का नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बिस्मिल पार्क खिरनीबाग से रवाना किया।
नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता मैराथन में लोगों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। मैराथन के शुभारंभ से पूर्व नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा व नगर निगम स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर कवि डा. इन्दु अजनबी द्वारा अमर बलिदानी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अमर बलिदानी अशफाक़ उल्ला खां की मजार तक सम्पन्न हुए इस मैराथन का समापन उनकी मज़ार पर गुलपोशी के साथ हुआ। इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ वाल्मीकि, स्वच्छता प्रभारी अल्पना श्रीवास्तव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पवन कुमार, हरवंश दीक्षित, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर विनय प्रताप सिंह, डा. अवधेशमणि त्रिपाठी, साक्षी सिरारी, साहिल इकबाल आदि मौजूद रहे।
