ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरपुलिस वालों को एक साथ बंदूक लेकर रिहर्सल करते देख सभी सकते में, असलियत से हुआ सामना तो सभी भौचक रह गए

पुलिस वालों को एक साथ बंदूक लेकर रिहर्सल करते देख सभी सकते में, असलियत से हुआ सामना तो सभी भौचक रह गए

निकट भविष्य में श्री रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद पर आने वाले निर्णय की सम्भावना के दृष्टिगत  पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। पुलिस को ट्रेनिंग देनी शुरू कर...

पुलिस वालों को एक साथ बंदूक लेकर रिहर्सल करते देख सभी सकते में, असलियत से हुआ सामना तो सभी भौचक रह गए
हिन्दुस्तान संवाद,शाहजहांपुरTue, 05 Nov 2019 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

निकट भविष्य में श्री रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद पर आने वाले निर्णय की सम्भावना के दृष्टिगत  पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। पुलिस को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी गई है, साथ ही असलहों को जांचा जा रहा है।  

डा. एस.चन्नप्पा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के पर्यवेक्षणमें सहायक पुलिस अधीक्षक कुलजीत सिंह व प्रतिसार निरीक्षक मुकेश सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड पर रिहर्सल किया गया। समस्त थानों, पुलिस लाइन के अधिकारी, कर्मचारीगण, महिला अधिकारी, कर्मचारीगण को दंगा नियंत्रण आदि के प्रशिक्षण दिया गया। साथ साथ टियर गैस, रबर बुलेट, हैण्ड ग्रेनेड आदि की माक ड्रिल करायी गयी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें