ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरसुभाष चंद्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया

सुभाष चंद्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया

एसएस कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया...

सुभाष चंद्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 23 Jan 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

एसएस कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस बीच पोस्टर, ऑनलाइन क्विज, निबंध प्रतियोगिता और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को पोस्टर प्रतियोगिता में कुणाल रस्तोगी ने प्रथम, दामिनी शुक्ला ने द्वितीय, रितु वर्मा ने तीसरा स्थान पाया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर आधारित ऑनलाइन क्विज में आयुष सिंह प्रथम, अभिषेक द्वितीय, वैभव गुप्ता तृतीय रहे। प्राचार्य डा.अवनीश मिश्रा ने एनएसएस के स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है। कला संकाय अध्यक्ष डा.आलोक मिश्रा,डा.आदित्य सिंह, डा.शालीन कुमार सिंह, डा.आदर्श पांडे, डा.अर्चना गर्ग, डा.रामशंकर पांडे,कार्यक्रम अधिकारी डा.प्रमोद यादव मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें