ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमदरसा खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

11वीं जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को हथौड़ा स्थित नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में रंगारंग आगाज हो गया। पहले दिन विभिन्न मदरसों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा से...

11वीं जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को हथौड़ा स्थित नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में रंगारंग आगाज हो गया। पहले दिन विभिन्न मदरसों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा से...
1/ 211वीं जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को हथौड़ा स्थित नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में रंगारंग आगाज हो गया। पहले दिन विभिन्न मदरसों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा से...
11वीं जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को हथौड़ा स्थित नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में रंगारंग आगाज हो गया। पहले दिन विभिन्न मदरसों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा से...
2/ 211वीं जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को हथौड़ा स्थित नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में रंगारंग आगाज हो गया। पहले दिन विभिन्न मदरसों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा से...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 16 Oct 2019 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

11वीं जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को हथौड़ा स्थित नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में रंगारंग आगाज हो गया। पहले दिन विभिन्न मदरसों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा से परिचित कराया।

अरबी फारसी मदारिस एसोसिएशन के बैनर तले खेलकूद का शुभारम्भ मुख्य अतिथि यूपी वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन, मदरसा बोर्ड के सदस्य जिरगामुद्दीन, राज्य भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने खेल ध्वजारोहण व गुब्बारे उड़ाकर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। गुरुनानक पाठशाला का बैंड सबसे आगे चल रहा था।

उसके पीछे मदरसा नूरूलहुदा, मदरसा रहमानिया, मदरसा ऐनुलइल्म, मदरसा इस्लामिया फैजे आम, मदरसा गरीब नवाज, मदरसा जियाउल कुरआन, मदरसा अनवारूल कुरआन, मदरसा अत्तारिया, मदरसा दीनियात तालीमुल कुरआन तिलहर, मदरसा शमसिया फैजाने हातम तिलहर, मदरसा कलीमिया नूरूल अजीज के छात्र-छात्राएं मार्चपास्ट करते हुए चल रहे थे।

मुख्य अतिथि शफाअत हुसैन ने कहा कि शाहजहांपुर ने इस क्षेत्र में जो आदर्श प्रस्तुत किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने 11 हजार रुपये देने का एलान किया। विशिष्ट अतिथि जिरगामुद्दीन व दानिश आजाद ने कहा कि मदरसों के प्रति लोगों की सोच में फर्क आया है। मदरसों को आधुनिकीकरण योजना से जोड़ने के साथ ही उनमें एनसीईआरटी का पाठयक्रम लागू किया गया।

इसके बाद 100 मीटर बालक सीनियर, जूनियर व प्राइमरी स्तर की दौड़ हुई। जिसके विजेताओं को अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आगाज हाफिज मोहम्मद एहसान ने तिलावते कुरआन-ए-पाक से किया। शिक्षक नेता सरताज अली ने किया। संयोजक फूल मियां ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। डीएमओ वंदना सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र भगत, हाजी रिजवान खां, आमिर खां, जावेद अख्तर कासमी, हाफिज इमरान रजा, याद अली, निजामुद्दीन, जावेद अहमद, मोहम्मद रिजवान, अनीस अहमद, शारिक अली, राशिद हुसैन आदि मौजूद रहे।

100 मीटर दौड़ में अफरोज व इश्तियाक विजेता

पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में अफरोज प्रथम, फिरोज द्वितीय, शादाब तृतीय, जूनियर बालक में इश्तियाक प्रथम, उसमान द्वितीय, सारिम तृतीय, प्राइमरी बालक में सद्दाम प्रथम, सैयद अरीब द्वितीय, मोहम्मद आफाक तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ जूनियर बालक में उसमान प्रथम, ताजुद्दीन द्वितीय, तहसीन तृतीय, सीनियर बालक में अब्दुर्रहमान अव्वल, शुएब दोयम, फिरोज तृतीय रहे। प्राइमरी बालक में जुनैद प्रथम, मोहम्मद हाशिम द्वितीय, मुकर्रम तृतीय, 400 मीटर बालक सीनियर में फिरोज प्रथम, उवैस द्वितीय, सैफ तृतीय, 400 मीटर बालक जूनियर में तम्जीद प्रथम, अब्दुल रहमान द्वितीय, शादाब तृतीय स्थान पाए। 100 मीटर दौड़ प्राइमरी बालिका में फिजा प्रथम, हिबा द्वितीय, आफरीन तृतीय, 100 मीटर दौड़ जूनियर बालिका में फलक जहां प्रथम, मुस्कान द्वितीय, शिफा तृतीय रहे।

आज होगा समापन, कल रहेगी छुट्टी

संयोजक इकबाल मियां ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 16 अक्तूबर को दोपहर दो बजे पुरूस्कार वितरण के साथ होगा। मुख्य अतिथि ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह होंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वंदना सिंह ने खेलकूद को देखते हुए 17 को मदरसों में अवकाश की घोषणा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें