ई-रिक्शा पर बैठे उचक्के ने छात्रा के पर्स से माल उड़ाया
Shahjahnpur News - ई-रिक्शा में छात्रा आकांक्षा शुक्ला के पर्स से सोने की दो अंगूठी, मंगलसूत्र और दस हजार रुपये चोरी हो गए। छात्रा ने थाना सदर बाजार में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपी उसी बस में बैठा था...

ई-रिक्शा पर बैठे उचक्के ने छात्रा के पर्स से सोने की दो अंगूठी, मंगलसूत्र व दस हजार रुपये चोरी कर लिए। छात्रा ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपनी जांच पड़ताल शुरू की। छात्रा आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि वह जीएफ कॉलेज में एमएससी केमिस्ट्री की छात्रा है। पढ़ाई के लिए इंदिरानगर कालोनी में किराए पर रहती है। छात्रा आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि वह अपने ग्राम पंचायत सराय तालुके बनगांव मिर्जापुर से शाहजहांपुर आ रही थी। जलालाबाद से शाहजहांपुर तक के लिए बस पर बैठी थी। राज्यपाल के आगमन के कारण बस शाहजहांपुर के अंदर नहीं आई। वह बरेली मोड़ पर रूक गई। इसके बाद बरेली मोड़ से इंदिरानगर तक के लिए ई-रिक्शा से आई। छात्रा ने बताया कि बस या ई-रिक्शा पर पर्स से सोने की दो अंगूठी और मंगलसूत्र के साथ दस हजार रुपये भी चोरी हो गए। छात्रा ने बताया कि जिस व्यक्ति ने उसकी चीजें चोरी की। वह बस पर एक ही सीट पर बैठा था। बरेली मोड़ से ई-रिक्शा से भी एक ही साथ आया था। वह व्यक्ति प्रदर्शनी मेले के अंदर प्रवेश कर गायब हो गया। अनुरोध है कि इस मामले में सीसीटीवी कैमरे चेक कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।