ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरहोली पर सतर्क, सजग और होशियर रहें, अफवाहों से बचें

होली पर सतर्क, सजग और होशियर रहें, अफवाहों से बचें

कमिश्नर रणवीर प्रसाद व डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाकर भाईचारे की मिसाल कायम...

होली पर सतर्क, सजग और होशियर रहें, अफवाहों से बचें
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 08 Mar 2020 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

कमिश्नर रणवीर प्रसाद व डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाकर भाईचारे की मिसाल कायम करें। कहा कि जिले के डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी डा. एस चनप्पा सक्षम है। विश्वास है कि इस पर्व को सभी मिलकर सकुशल संपन्न कराएंगे। डीआईजी ने कहा कि इस साल हमे आपको ज्यादा सतर्क, ज्यादा सजग और ज्यादा होशियार रहना होगा। हमारा टारगेट है। अफवाहों पर ध्यान न दें।पुलिस लाइन में आयोजित मीटिंग में अधिकारियों ने पुलिस मित्रों से सहयोग की अपील की। कहा कि व्हाट्स एप, फेसबुक आदि पर अगर किसी तरह का कोई मैसेज आता है, जिससे लगता है कि हमारी व्यवस्था और सदभावना खराब कर सकती है। उसको वहीं रोकने की कोशिश करें। पुलिस अधिकारियों को तुरंत बताएं। हम उस मैसेज के बारे में कुछ देर में ही पता कर लेंगे। यह कहां पर चल रहा है। डीआईजी ने कहा कि अभी हाल ही में जो दिल्ली में हुआ। उसमे सोशल मीडिया पर घूमने वाले तमाम फर्जी वीडियो और आडियो की वजह से हुआ है, जो घटना हुई, उसकी भी आडियो-वीडियो बनाई गई है। कहा कि जब खुराफाती को खुराफात करना होता है, तो उन्ही वीडियो में शाहजहांपुर का नाम डालकर, बरेली का नाम डालकर या फिर बदायूं के किसी मोहल्ले का नाम डालकर वायरल कर देंगे। आप जब तक सही व गलत के विषय में समझेंगे। तब तक भावनाओ को ठेस पहुंच चुकी होगी। ऐसे में आपको ध्यान रखना है। अगर कहीं कोई चीज प्रसारित की जा रही है, तो उसे पुलिस अधिकारी के संज्ञान में लाएं। जितनी जल्दी हो सके। उसका खंडन करें। उसका आईडेंटीफिकेशन करें। ===बिजली के पोल पर कराएं टेपिंग= डीआईजी ने कहा कि दो-तीन दिन से मौसम साथ नहीं दे रहा है। इससे व्यवस्थाएं खराब होती है। संकरी गलियां हैं। रोड किनारे ट्रांसफार्मर हैं। बिजली के पोल हैं। अगर पानी बरसता है, तो खतरा बना रहता है। डीआईजी ने कहा कि डीएम के अनुसार घेराबंदी की जा चुकी है। नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा कि अगर मौसम नहीं बदलता है, तो पोल पर करीब पांच-छह फुट तक टेपिंग करा दी जाए। ताकि होली के दिन कोई घटना न हो। करंट से बचा जा सके। कहा कि बिजली वालों से काम पूरा होने का एक प्रमाण पत्र भी ले लें।===सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे संवेदनशील स्थल= डीआईजी ने कहा कि हमारी आपकी सहनशीलता बनी रहे। होली के दिन लोग होश में नहीं रहते हैं। उस दिन जो कुछ भी हो। उसे शेयर करें। उसे रोके। कहा कि छोटी-छोटी बातों से बचा जा सकता है। यह आपकी जिम्मेदारी है। जनपद के अमन और शांति के लिए जरुरी है। कहा कि ड्रोन का बैटरी बैकअप ज्यादा नहीं होता। इसकी व्यवस्था करा लें। हर संवेदनशील जगह पर सीसीटीवी कैमरें लगवाएं। उनको चेक करा लें। ताकि कोई दिक्कत न हो। छोटी बात को वहीं पर खत्म करें। कहा कि यह गंगा जमुनी तहजीब का शहर है। यहां सभी जिम्मेदार लोग हैं।===डीआईजी ने बालक को चश्मा दिलाने को कहा= कमिश्नर व डीआईजी ने मीटिंग के बाद बड़े व छोटे लाट साहब के जुलूस का निरीक्षण किया। रूट पर लोगों को रोक त्योहार को शांतिपूर्र्ण ढंग से मनाने की अपील की। अंटा चौराहा पर भारी संख्या में पुलिस बल को देख एक बालक भाग खड़ा हुआ। बल्ली से टकराकर उसका चश्मा चटक गया। डीआईजी ने उस बालक को बुलाया। अधिकारियों को उस बच्चे का चश्मा सही कराने के निर्देश दिए। बालक के सिर पर हाथ फेरा और आगे चल दिए। साथ ही अधिकारियों ने रूट पर मिली कुछ कमियों को एक दिन के अंदर दुरुस्त करने के लिए कहा। ===बेरीकेटिंग जल्द ही पूर्ण कर लें= होली के जुलूस के रूट पर हर साल की तरह बेरीकेटिंग की जा रही है। रूट पर पड़ने वाले धर्मिकस्थलों को ढकवाया जा रहा है। दो दिन से हो रही बारिश व तेज हवा के चलते कई धार्मिकस्थलों की पन्नी हट गई, जिसे देख डीएम ने काम को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। साथ ही बेरीकेटिंग का काम भी पूरा करने को कहा। रास्ते पर पड़ने वाले गड्ढों भरने के लिए कहा। रास्ते में पड़ने वाले ट्रांसफार्मर के पास भी बेरीकेटिंग के लिए कहा। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें