ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरडा. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू

डा. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर के डा. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली के क्रीड़ांगन पर आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ हुआ।...

डा. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 11 Nov 2022 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर के डा. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली के क्रीड़ांगन पर आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव मौजूद रहे। विद्यालय के अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय ने संबोधन किया। इस दौरान प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर रेस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा से हारुन एवं शरदौल केजी से अर्थव यादव व नियति कटियार, जूनियर बालक वर्ग में रेड हाउस से अर्पित मिश्रा एवं ग्रीन हाउस से आदित्य द्विवेदी, जूनियर बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस से कल्पना यादव एवं रेड हाउस से सुरभि यादव, सीनियर बालक वर्ग में येलो हाउस से तौफीक खान एवं रेड हाउस से अंश मिश्रा, सीनियर बालिका वर्ग में रेड हाउस से राधा यादव एवं ग्रीन हाउस से जाहन्वी त्रिवेदी ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।क्रिकेट प्रतियोगिता में रेड हाउस एवं ग्रीन हाउस के बीच मैच का आयोजन किया गया। रेड हाउस से आयुष मिश्रा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया एवं जितेंद्र को बेस्ट बालर का खिताब मिला। खो-खो जूनियर बालिका वर्ग में रेड हाउस एवं येलो हाउस ने सेमी फाइनल में अपनी जगह बनायी।

प्रतियोगिता के संयोजन में व्यायाम शिक्षक पंकज सक्सेना, अभिनव सिंह, महजबी मंसूरी, शिक्षक अभिषेक सक्सेना, सलमान अहमद खान, विनीत सक्सेना, सौरभ शर्मा, प्रिंस द्विवेदी, विवेक सक्सेना, शिक्षिका शालिनी अग्निहोत्री, प्रकाष, अनीता त्रिवेदी आदि का सहयोग रहा। प्रधानाचार्या उज्जवल मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। उपप्रधानाचार्या डा. ज्योत्सना द्विवेदी ने ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े