ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरशाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवाद

शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवाद

ईद-उल-अजहा को लेकर तिलहर कोतवाली में पीस कमेटी में अधिकारियों के सामने लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी ने एक स्वर से जाम का मुद्दा उठाया। पुलिस ने ईद के दिन सभी सुअर पालकों को नोटिस देकर जानवरों को बाड़े...

शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवाद
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 29 Aug 2017 12:21 PM
ऐप पर पढ़ें

ईद-उल-अजहा को लेकर तिलहर कोतवाली में पीस कमेटी में अधिकारियों के सामने लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी ने एक स्वर से जाम का मुद्दा उठाया। पुलिस ने ईद के दिन सभी सुअर पालकों को नोटिस देकर जानवरों को बाड़े में रखने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम वैभव शर्मा ने कहा कि अफवाहों पर कोई भी ध्यान नहीं दें। अफवाह फैलाने वालों की जानकारी अधिकारियों को दें। व्यापार मंडल अध्यक्ष हितेश गुप्ता रिंकू ने कहा कि डा. आलोक क्लीनिक, मुख्य बाजार चौराहा और बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने प्रतिदिन घंटों का जाम लगता है। जिससे सभी को परेशानी होती है। अधिकारियों ने जाम की समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। आश्वासन की घुट्टी पिलाने पर कई लोग नाराज हो गए। कहा कि हर बार आश्वासन से काम नहीं चलेगा। ठोस कदम उठाए नहीं जाते हैं, जिसका खामियाजा हर रोज स्कूली बच्चों व लोगों को जाम के रुप में भुगतना पड़ता है। यह बात सुनकर अफसरों ने नगरपालिका कर्मचारियों से कहा कि जहां जाम लगता है, उस जगह पर अस्थायी डिवाइडर लगाएं। तत्कालीन चेयरमैन इमरान खान ने कहा कि सभी लोग मिल जुलकर त्योहार मनाएं। तिलहर की गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रखे। कोतवाल मनोज कुमार ने कहा कि कुर्बानी के बाद कचरे को नगर से दूर मिट्टी के नीचे दबा दें। इस दौरान चांद अंसारी, सगीर मंसूरी, कदीर मंसूरी, अकरम उल्ला खां, शोभित गुप्ता, विकास गुप्ता, गुड्डू, सौरभ गुप्ता रवि, जलालुद्दीन, दुर्गेश गुप्ता, सभासद जगदीश गुप्ता, हरिओम सिंह, रईस आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें