सिंधौली पुलिस ने पकड़े हुए लोगों को जेल भेजा
सिंधौली पुलिस ने गश्त के दौरान तीन संदिग्धों को पकड़ा था। उनके पास से अवैध असलाह बरामद हुए थे। रविवार को पुलिस ने तीनों को जेल भेज...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 01 Feb 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें
सिंधौली पुलिस ने गश्त के दौरान तीन संदिग्धों को पकड़ा था। उनके पास से अवैध असलाह बरामद हुए थे। रविवार को पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया। बता दें कि सिंधौली पुलिस शनिवार को गश्त कर रही थी। इसी दौरान त्रिलोकपुर चौराहे के पास पैदल भायपुर गांव की ओर जाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने टोका। भागने पर घेराबंदी कर पुलिस ने भायपुर गांव निवासी महिपाल, सियाराम व ककरौआ गांव निवासी विपुल को दबोच लिया। बंदूक, 18 कारतूस, तमंचा व चाकू बरामद किया था।
