मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में सिद्धार्थ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 दिसंबर को चारखंभा वाइन शॉप के पास गाली-गलौज के बाद अज्ञात लोगों ने मारपीट की। बाद में हथियार लेकर आए आरोपियों ने फायरिंग की, जिसमें सिद्धार्थ...

शाहजहांपुर, संवाददाता। चौक कोतवाली में मोहल्ला वाकरजई के सिद्धार्थ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। मोहल्ला दीवान जोगराज के सुनील उर्फ गलफटा, मोहल्ला बजीरगंज के बाली उर्फ अभिषेक, मुन्ना, रूपेश को नामजद कराते हुए छह-सात अज्ञात लोगों का होना बताया। सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर की शाम सात बजे चारखंभा वाइन शॉप के पास दोस्त महिपाल के साथ खड़ा था। इसी दौरान आए अज्ञात व्यक्ति ने दोस्त के साथ गाली-गलौज की। विरोध पर मारपीट करने लगा। इसके बाद कई अज्ञात लोगों के साथ नामजद लोग आए और मारपीट करने लगे। इसके बाद जब घटना की जानकारी बड़े भाई अमोद सिंह को दे रहे थे। तभी इमामबाड़ा के पास उक्त लोग हथियार लेकर आए। जान से मारने की नियत से फायरिंग व मरपीट शुरू कर दी। गोली लगने पर बड़े भाई अमोद सिंह को अस्पताल ले गए। इसके बाद भाई को बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली में भाई का उपचार चल रहा है। हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिशें दीं। पुलिस का दावा है कि गोलीकांड में जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।