शाहजहांपुर में 100 गन्ना किसानों को दिया अंश प्रमाण पत्र
गन्ना किसानों को अंश प्रमाण पत्रों का वितरण सीडीओ एसबी सिंह ने गन्ना शोध में आयोजित एक कार्यक्रम में किया। सोमवार को हुए आयोजन में पहले लोक भवन...

शाहजहांपुर। गन्ना किसानों को अंश प्रमाण पत्रों का वितरण सीडीओ एसबी सिंह ने गन्ना शोध में आयोजित एक कार्यक्रम में किया। सोमवार को हुए आयोजन में पहले लोक भवन लखनऊ में हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किसानों को दिखाया गया। कार्यक्रम में जिले से भाग लेने लखनऊ पहुंचे 10 गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंश प्रमाण पत्र दिया। जिले के 100 गन्ना किसानों को उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद सभागार में सीडीओ एसबी सिंह ने अंश प्रमाण पत्र दिया।
जिला गन्ना अधिकारी डा. खुशीराम ने बताया कि गन्ना समतियों द्वारा किसानों को अनुदान पर खाद, बीज, दवाएं, जैव उर्वरक, क़ृषि यन्त्र, बीज भूमि उपचार की दवाएं दी जा रही हैं। गन्ना समितियां किसानों की संस्था है, जिसके माध्यम से किसान चीनी मिलों को अपने गन्ना की आपूर्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में दो सहकारी गन्ना विकास समितियां तथा एक चीनी मिल समिति है। 2.12 लाख किसान इन समितियों के सदस्य हैं, सभी सदस्य किसानों के यूनिक ग्रोवर कोड जारी करते हुए उनके अंश प्रमाण पत्र तैयार कर लिये गये हैं। सभी किसानों को उनका अंश प्रमाण पत्र दिया जाना है। कार्यक्रम में प्रवीन कुमार कपिल सहायक निदेशक गन्ना किसान संस्थान, डा. विनय श्रीवास्तव, डा. एसपी सिंह, डा. सुभाष सिंह, डा. सुनील कनौजिया ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोजा, मानवेन्द्र त्रिपाठी सचिव गन्ना विकास समिति रोजा, विनोद कुमार सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति पुवायां व अन्य लोग उपस्थित रहे।
