ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरशाहजहांपुर युवा महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज

शाहजहांपुर युवा महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज

क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के शाहजहांपुर युवा महोत्सव का सोमवार को रंगारंग शुभारंभ हो गया। गांधी भवन में चार नवंबर तक महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें सिंगिंग, डांसिंग और मॉडलिंग में जिले व आसपास के युवा अपना...

शाहजहांपुर युवा महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 30 Oct 2018 02:32 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के शाहजहांपुर युवा महोत्सव का सोमवार को रंगारंग शुभारंभ हो गया। गांधी भवन में चार नवंबर तक महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें सिंगिंग, डांसिंग और मॉडलिंग में जिले व आसपास के युवा अपना जलवा बिखरेंगे।

सोमवार को गांधी भवन में महोत्सव की शुरूआत मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर की है। उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को समर्पित शाहजहांपुर युवा महोत्सव को सराहा। विशिष्ठ अतिथि पीसी सेठ ने कहा कि क्रिएटिव के प्रयासों को अच्छा बताया। इसके बाद लीड कांवेंट स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत व मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लखनऊ से चलकर आई बागीशा पंत ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। लखनऊ से चलकर ख्याति प्राप्त नृत्यांगना कंगना ने अपने नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक मोहम्मद अजीज, कुमार रंजन, मोहम्मद मोइन ने अपनी दमदार प्रस्तुति की। कार्यक्रम के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सक्सेना ने गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। तिलहर से चलकर आए उद्भव मिश्रा एवं प्रमोद मिश्रा ने लाफ्टर डोज से सबको हंसाया। राशिद जुगनू ने ग़ज़ल पेश कर वाहवाही लूटी। इस मौके पर डायरेक्टर एपी सिंह, अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, संयोजक अनूप कुमार, मुख्य सलाहकार पंकज भार्गव, हर्ष कुमार, राहुल मिश्रा, विक्रांत सक्सेना, इरफान खान, केशव पंडित, संजना मिश्रा, शरण सक्सेना, इरफान, उमर गौरव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें