कूड़ाघरों को समाप्त करने को मोबाइल मैकेनिकल कॉम्पैक्टर लगेंगे: महापौर
Shahjahnpur News - महापौर अर्चना वर्मा ने शाहजहांपुर में बेहतर नागरिक सुविधाओं के लिए चार नई सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम विकास के लिए प्रतिबद्ध है और शहर को स्वच्छ बनाने के प्रयास जारी रहेंगे। इसके...

शाहजहांपुर,संवाददाता। महापौर अर्चना वर्मा ने महानगरवासियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए व उनके आवागमन में सुविधा के लिए वार्ड हयातपुरा, अहमदपुरा, खिरनीबाग, अजीजगंज में चार रोडों का लोकार्पण कर जनता को सौगात दी। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि वो विकसित शाहजहांपुर को बनाने के लिए जनता के लिए प्रत्येक पल उपस्थित हैं और वह चाहती हैं कि जनता भी विकसित शाहजहांपुर को बनाने में नगर निगम का सहयोग करें, जिससे अन्य शहर हमारे शहर को देखकर प्रेरणा ले सकें। महापौर अर्चना वर्मा ने कहा कि वह नगर निगम के चहुंमुखी विकास, सुंदरीकरण एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम पर काफी दबाव है। देश के सर्वोत्तम शहरों की श्रेणी में लाने के लिए शहर में काफी काम करना है। आने वाले समय में कई ऐसे कार्य हैं, जिनसे जनता को काफी सुविधा होगी। जैसे फ्लाईओवर, नवीन सडकों का निर्माण, गलियों का निर्माण, नवीन टंकियों का निर्माण जिससे जनता को बेहतर पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के सभी कूड़ाघरों को समाप्त करने के लिए मोबाइल मैकेनिकल काॅम्पैक्टर लगाए जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए पर्याप्त मात्रा में अधिक से अधिक सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय बनवाये जाएंगे। इसके साथ साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिन बच्चों की स्कूली शिक्षा नहीं हो पा रही है। उनको अपने स्थानीय पार्षदों की मदद से ढूंढ कर उनको शिक्षा दिलवाई जाए। इस कदम को महापौर ने अत्यंत सार्थक बताते हुए कहा कि इस मुहीम को अतिशीघ्र आरम्भ किया जाएगा। जिसके लिए स्वयंसेवी संगठनों, सांस्कृतिक संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी। जिससे बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें। नगर में निवासरत सभी लोगों तक बिजली, पानी सड्क, चिकित्सा और शिक्षा पहुंचाने में हम अंतरआत्मा से प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान पार्षद अनूप त्रिवेदी, सोनी मिश्रा, नरेंद्र गुरु, मनीष गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, मुख्य अभियंता एसके आंबेडकर, अधिशासी अभियंता आशीष त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।