Shahjahanpur Launches Housing Document Distribution Program for Villagers अब ग्रामीणों के हाथों में होगी अपनी सम्पत्ति की घरौनी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Launches Housing Document Distribution Program for Villagers

अब ग्रामीणों के हाथों में होगी अपनी सम्पत्ति की घरौनी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अब ग्रामीणों को नगरीय निकायों की तर्ज पर घरौनी मिलेगी। आज अटल आडिटोरियम में 392 गांवों की 61678 घरौनी का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 27 Dec 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on
अब ग्रामीणों के हाथों में होगी अपनी सम्पत्ति की घरौनी

शाहजहांपुर,संवाददाता। अब ग्रामीणों को भी नगरीय निकायों की तर्ज पर उनके हाथों में उनके घरों के कागज-घरौनी होगी। जिससे लेकर अब गांव गांव घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज अटल आडिटोरियम में घरौनी वितरण कार्यक्रम दोपरह 12 बजे से किया जाएगा। जिसमें जनपद में 392 गांवों की 61678 घरौनी वितरित होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सहकारिता मंत्री डीपीएस राठौर व विशिष्ट अतिथि सांसद अरुण सागर, राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, महापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, एमएलसी डा.सुधीर गुप्ता सहित विधायक लोग मौजूद रहेंगे। घरौली वितरण कार्यक्रम से पहले प्रधधानमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा जाएगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा घरौनी वितरित कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।