ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरग्रीन जोन में शाहजहांपुर, लेकिन ज्यादा खुश न होइए

ग्रीन जोन में शाहजहांपुर, लेकिन ज्यादा खुश न होइए

अपना शाहजहांपुर जिला ग्रीन जोन में आ गया है, लेकिन खतरा टला नहीं है।

ग्रीन जोन में शाहजहांपुर, लेकिन ज्यादा खुश न होइए
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 02 May 2020 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

अपना शाहजहांपुर जिला ग्रीन जोन में आ गया है, लेकिन खतरा टला नहीं है। पड़ोसी बरेली, पीलीभीत और बदायूं में कोरोना पाजीटिव केसों के कारण शाहजहांपुर वालों को अभी अपने घरों में रहने की आदत को बनाए रखना होगा, क्योंकि जरा सी लापरवाही के कारण ही बरेली, पीलीभीत जैसे जिले ग्रीन जोन से फिर से ओरेंज जोन में आ गए हैं। बरेली तो रेड जोन की ओर बढ़ सकता है। शाहजहांपुर जिले का नाम जैसे ही ग्रीन जोन में आया तो सोशल मीडिया पर लोगों की खुशी उनकी पोस्टों से पता लगने लगी। पर इस खुशी को मनाने के लिए कहीं आप खतरे में न आ जाएं, इसलिए पाबंदियों का पालन तो करना ही होगा, इसे ही एक जिम्मेदार नागरिक होना कहा जाएगा। बेवजह घर से बाहर आने की भी जरूरत नहीं है। बाजार में भीड़ न लगाइएगा। वरना यह तो पता ही नहीं है कि कब कोरोना आपके गले लग गए। अभी राज्य सरकार ने ग्रीन जोन में आए जिलों में छूट की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। केंद्र सरकार की एडवाइजरी ही जारी हुई है, उस एडवाइजरी में राज्य सरकार क्या क्या मानती है, क्या नहीं, अभी तय नहीं है। इसलिए बाजार हाट में जाने से पहले मास्क जरूर लगाइएगा। शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखिएगा। दुकानोंं पर भीड़ न लगाइएगा। वैसे शाहजहांपुर जिले में कर्ई जगह लाकडाउन की खूब धज्जियां उड़ी हैं, अगर लाक डाउन में लोग अनुशासन का ध्यान नहीं रख रहे थे तो छूट मिलने पर भगवान ही मालिक हैं। जान है तो जहान वाले सिद्धांत का पालन तो अमल में लाना ही होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें