सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित होकर राष्ट्र का सम्मान बढ़ाएं
शाहजहांपुर में भारतीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी समिति की बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को सुबह 11 बजे सामूहिक रूप से तिरंगा फहराया जाएगा। डॉ. आदित्य प्रकाश आर्य की जगह कुमकुम श्रीमाली को सचिव...
शाहजहांपुर। भारतीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी समिति के जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लोकतंत्र सेनानियों की सभा जिला कार्यालय चमकनी करबला में हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि लोकतंत्र सेनानियों ने भी अपने जिला कार्यालय पर 15 अगस्त को सुबह 11 बजे सामूहिक रूप से तिरंगा फहराने का निर्णय लिया है। डा.आदित्य प्रकाश आर्य को, जो कि मार्च 2024 को ही लोकतंत्र सेनानी घोषित हुए हैं, लेकिन उनके द्वारा कोई रूचि न लिए जाने पर सदस्यों की राय से उन्हें सचिव पद से मुक्त कर दिया गता है। उनके स्थान पर कुमकुम श्रीमाली को सचिव पद पर नियुक्त कर दिया गया है। बैठक में सेनानियों से अपील की गई कि वह 15 अगस्त को सुबह 10:30 बजे सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित होकर राष्ट्र व राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बढ़ाएं। 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित करने के लिए सरकार का धन्यवाद दिया गया। इस दौरान रमेश चंद्र, कुमकुम, रामबाबू, रईस मियां, वसीम उल्लाह खां आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।