शरद इलेवन की टीम ने शाहजहांपुर किंग इलेवन को हराया
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर क्रिकेट लीग का शुभारंभ मयूर स्पोर्टिंग द्वारा कैंट मैदान में हुआ। शाहजहांपुर किंग ने 20 ओवर में 141 रन बनाए, जिसमें रोहित कुमार ने 30 रन बनाए। शरद इलेवन ने 19 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते...

शाहजहांपुर, संवाददाता। मयूर स्पोर्टिंग द्वारा कैंट मैदान में शाहजहांपुर क्रिकेट लीग का शुभारंभ हुआ। पहली पारी में शाहजहांपुर किंग ने 20 ओवर में 141 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक रन रोहित कुमार ने 30, सत्येंद्र व चंद्रशेखर ने 20-20 रन बनाए। गेंदबाज सनी ने तीन विकेट प्राप्त किए। राकेश ने भी तीन विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करते हुए शरद इलेवन की टीम ने जीता 19 ओवर एक बॉल पर मैच को जीत लिया। सर्वाधिक रन शिवेंद्र ने 49 रन बनाए। मनीष ने 20 रन बनाए। अतुल ने 16 एवं सनी वर्मा ने 15 रन बनाए। सनी वर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। इससे पूर्व उद्घाटन अवधेश दीक्षित उपाध्यक्ष कैंटोनमेंट बोर्ड ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत मयूर खन्ना ने किया। मयूर खन्ना ने बताया कि शाहजहांपुर क्रिकेट लीग में 8 टीम में भाग ले रही हैं। मैच के अंपायर साजिद एवं मोहम्मद रहे। ऑनलाइन स्कोरिंग का कार्यभार साहिल ने संभाला। इस अवसर पर मनोज यादव केडी सिंह, मुकर्रम, अभय गुर्जर आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे। मयूर खन्ना ने बताया कि सोमवार का मैच चौधरी एकेडमी पुवायां और अमन क्लब के बीच में खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।