श्रीकृष्ण की लीलाओं को दर्शाती झांकियों का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया
शाहजहांपुर के साउथ सिटी स्थित बिजि बीज़ प्री स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने राधा और कृष्ण के रूप में सजकर सुंदर झांकी प्रस्तुत की। प्रिन्सिपल वसु गोयल ने बच्चों को कृष्ण...
शाहजहांपुर, संवाददाता। कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शाहजहांपुर के साउथ सिटी स्थित बिजि बीज़ प्री स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कारागार में श्री कृष्ण जन्म से लेकर सारी कृष्ण लीलाओं को दर्शाती सुन्दर झान्की के समक्ष राधा कृष्ण आरती से कार्यक्रम की शुरूआत हुई, सभी बच्चे राधा और कृष्ण के भेष में अत्यंत मनोहारी प्रतीत हो रहे थे। प्रिन्सिपल वसु गोयल ने बच्चों को कृष्ण जन्म से जुड़ी कथा सुनाई और बच्चों को भगवान कृष्ण के बताये मार्ग पर सदैव चलने की शिक्षा भी दी। इस अवसर पर स्कूल निदेशक रोहित गोयल, मंजू कुशवाहा, तृप्ति रस्तोगी, शक्ति मिश्रा, संध्या मिश्रा, दीपाली गुप्ता, देवान्शी मह्रोत्रा, आकृति मिश्रा और साहिबा फारूखी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।