Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur CBSE 12th Math Exam Conducted Peacefully Amidst Challenging Questions
नौ केन्द्रों पर 752 ने दी गणित की परीक्षा
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में सीबीएसई 12वीं की गणित और एप्लाइड मैथ की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। गणित के सवाल कठिन थे, जिससे छात्रों को हल करने में समस्या आई। 763 में से 752 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 9 March 2025 01:36 AM

शाहजहांपुर। सीबीएसई परीक्षा में 12वीं की गणित, एप्लाइड मैथ की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराई गई। गणित के सवालों ने बच्चों के दिमाग घुमा दिया। वहीं सवालों को हल करने में काफी कठिनाई आई और समय भी अधिक लगा। सिटी कोर्डिनेटर राजीव मोहन पाण्डेय ने बताया कि इण्टर की गणित के पेपर में 9 केन्द्रों पर 763 पंजीकृत में से 752 ने परीक्षाएं दी और परीक्षार्थी 11 अनुपस्थित रहे। वही एप्लाइड गणित के पेपर में तीन केन्द्रों पर 17 पंजीकृत में से 16 ने उपस्थिति दर्ज कराई, एक गैर हाजिर हुए। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों की चेकिंग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।