दस महीने बाद भी पूरी नहीं हो सकी आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया पिछले दस महीनों से लंबित है। करीब 10,000 आवेदनकर्ताओं को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। फरवरी में शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद...

शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पिछले दस महीनों से लंबित चल रही है, जिसको लेकर जिले के करीब दस हजार आवेदनकर्ता परेशान हैं। भर्ती कब शुरू होगी, किसके माध्यम से सूचना मिलेगी, किसी को भी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। आवेदन करने वाली हजारों महिला अभ्यार्थी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के चक्कर लगाकर परेशान हो रही हैं। बता दें कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 342 रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती के लिए इसी साल फरवरी में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसके बाद करीब एक महीने तक चले ऑनलाइन आवेदन में करीब दस हजार आवेदनों के फार्म विभाग को प्राप्त हुए थे। जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई जिससे भर्ती प्रक्रिया लटक गई। तब से करीब आठ महीने बाद भी प्रक्रिया लंबित पड़ी है। कई बार निदेशक द्वारा समीक्षा की जा चुकी है, लेकिन हर बार कोई न कोई कमियां निकलने के बाद मामला पेंडिंग ही पड़ा है। डीपीओ अरविंद रस्तोगी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शासन स्तर से शुरू होनी है। उम्मीद है बहुत जल्द शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।