Shahjahanpur Aims for TB-Free District by 2025 DM Initiates Awareness and Screening Campaign 2025 में जिले को टीबी मुक्त बनाएंगे: डीएम, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Aims for TB-Free District by 2025 DM Initiates Awareness and Screening Campaign

2025 में जिले को टीबी मुक्त बनाएंगे: डीएम

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 2025 तक जनपद को टीबी मुक्त करने का प्रयास शुरू किया है। उन्होंने टीबी रोगियों की पहचान और इलाज के लिए गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on
2025 में जिले को टीबी मुक्त बनाएंगे: डीएम

शाहजहांपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद को 2025 तक टीबी मुक्त करने का प्रयास शुरू किया। उन्होंने इसके लिए जिला क्षय रोग अधिकारी व उनकी टीम को गांव गांव जाकर क्षय रोगियों को चिंहित कर उनको इलाज कराने के लिए प्रेरित किए जाने का दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ गांव-गांव आशा बहुओं को भी टीबी मुक्त अभियान में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबध में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपना एक वीडियो टीबी मुक्त शाहजहांपुर को लेकर सोशव मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया है। वीडियो के माध्यम से डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में हम लोगों ने यह निश्चित किया है कि 2025 में शाहजहांपुर को टीबी मुक्त बनाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक यूनिक यूनिक व्यवस्था की है। इसमें आज 30 दिसंबर को जनपद के सभी सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों में एक आशा जाएगी। वह टीबी लक्षण दिखाई देने पर व्यक्ति की स्क्रीनिंग करेगी और फिर सैंपलिंग कर डाटा जिला अस्पताल को दिया जाएगा। जिसके आधार पर यह डिसाइड किया जाएगा कि टीबी की चपेट में सबसे ज्यादा किस उम्र के लोग आ रहे हैं। साथ ही आशा को प्रत्येक गांव में नियुक्त किया गया है। यह आशाएं घर घर 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक जाएगी। जिसके बाद सैंपलिंग कर जिला अस्पताल में रिपोर्ट उपलब्ध होगी। उसके आधार पर क्षय रोगियों को चिंहित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि प्रत्येक वर्ष जनपद में दस हजार टीबी मरीज निकलते हैं, फिर भी यह नंबर हर बार निकल रहा है। जिसको देखते हमने तय किया कि सभी टीबी रोगियों को चिंहित करना और उनका इलाज कराना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।