कम्पनी के एमडी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की जांच शुरू
Shahjahnpur News - कांट। राज कारपोरेशन लिमिटेड के एमडी मनोज यादव पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती ने एसपी को पत्र दिया। 5 दिसंबर को मनोज यादव ने उसे होटल बुलाया और बाद में अश्लील मैसेज भेजे। युवती ने नौकरी के डर...

कांट। रोड निर्माण करने बाली कम्पनी राज कारपोरेशन लिमिटेड के एमडी मनोज यादव पर यौन उत्पीड़न जैसे गम्भीर आरोप लगाने बाली कम्पनी में कार्यरत युवती की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। मामला हाईप्रोफाइल है, इसलिए पुलिस आरोपों की गम्भीरता से तहकीकात करने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी। इस मामले में पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने एसपी के आदेश पर ही मुकदमा दर्ज किया है। इलाके में कृभको फर्टिलाइजर के पास स्थित राज कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी का आफिस है। कम्पनी क्षेत्र में रोड निर्माण के कार्य में लगी है। कम्पनी में कार्य करने बाली एक युवती ने एसपी को पत्र देकर बताया था कि उसकी कम्पनी में प्रथम नौकरी है। उसने बताया कि 5 दिसम्बर को कम्पनी के प्रबंध निदेशक मनोज यादव उसे बरेली मोड़ स्थित एक होटल में मिलने को रात में बुलाया, लेकिन उसने बहाना बनाकर किसी तरह टाल दिया। इस क्रम में उस दिन से लगातार मनोज यादव द्वारा उसे गंदे मैसेज, अश्लील वीडियो भेजे जाने लगे। वह देर रात फोन कर अश्लील बातें करते रहते थे, लेकिन नौकरी के डर से वह सब सहती रही। उसने आरोप लगाया कि हिसाब लेकर उसे हर महीने कम्पनी के हेड आफिस बुलाया जाता था। एक दिन जब वह हेड आफिस गयी तो उसे अलग कमरे में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। कमरे से बाहर आ गयी। तंग आकर इसकी शिकायत एमडी के बेटे से की। बेटे ने उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया। फिलहाल एसपी के आदेश पर आरोपी एमडी मनोज यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।