ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरकुर्ता व साइकिल देख भतीजे ने चाचा के शव की पहचान की

कुर्ता व साइकिल देख भतीजे ने चाचा के शव की पहचान की

रोडवेज रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार शाम हादसा हो गया था। बरेली की ओर से लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन से बुजुर्ग की कटकर मौत हो...

कुर्ता व साइकिल देख भतीजे ने चाचा के शव की पहचान की
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 25 Aug 2022 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर। रोडवेज रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार शाम हादसा हो गया था। बरेली की ओर से लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन से बुजुर्ग की कटकर मौत हो गई। बुजुर्ग की लाश काफी दूर तक घसीटती हुई गई थी। शव पहचान में नहीं आ रहा था। जीआरपी ने पहचान न होने पर बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार को बुजुर्ग के शव की पहचान थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला हाथीथान निवासी सज्जाद हुसैन के रूप में हुई। शव की पहचान मृतक के भतीजे शहरोज ने कुर्ता और साइकिल देख की। शव पहचान में नहीं आ रहा था। पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से घर से निकले थे। पत्नी व बच्चों का रोते-रोते हाल बेहाल हो गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े