ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरशाहजहांपुर में भी निजामुददीन से लौटे लोगों की तलाश

शाहजहांपुर में भी निजामुददीन से लौटे लोगों की तलाश

निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होने के लिए जिले से भी 15 गाडि़यों से दिल्ली गए...

शाहजहांपुर में भी निजामुददीन से लौटे लोगों की तलाश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 01 Apr 2020 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होने के लिए जिले से भी 15 गाडि़यों से दिल्ली गए थे। अब जब जमात के कुछ लोगों के संक्रमण फेलने की बात सामने आने के बाद यूपी के 18 जिलों को अलर्ट किया गया है। दिल्ली से यूपी के 18 जिलों को अलर्ट किया गया था कि दिल्ली से लोग वापस यूपी के जिलों में गए हैं।

दिल्ली के निजामुददीन में तब्लीगी जमात से कुछ लोगों की वापसी की सूचना से शाहजहांपुर में लोगों की तलाश की जा रही है। दिल्ली के निजामुददीन में बड़ी संख्या में लोग जमा थे। उसमें करीब सौ विदेशी भी थे। वहां कोरोना संक्रमण फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मरकज में ही छिपे रहे। जानकारी होने पर दिल्ली पुलिस ने सभी को बाहर निकाल कर इलाज कराना शुरू किया है।

शाहजहांपुर के बारे में पुष्ट खबर तो नहीं है, लेकिन यहां से भी करीब 15 गाड़ियों से लोग दिल्ली के निजामुददीन में तब्लीगी जमात में गए थे। बताया जा रहा है कि वहां से तीन दिन पहले ही लोग गाड़ियों से लौटे हैं। हर एक गाड़ी में पांच से अधिक लोग सवार थे। ऐसी भी चर्चा हैकि शाहजहांपुर आने के बाद लौटे लोगों ने न तो अपना चेकअप कराया है, न ही उन्होंने प्रशासन को सूचना दी है। मंगलवार शाम को यह सूचना प्रशासन के पास भी पहुंचाई गई है। करीब चार लोगों के नाम तक बता दिए गए हैं। संबंधित थाने की पुलिस उक्त लोगों की तलाश में लग गई है।

निजामुददीन से जुड़े शाहजहांपुर के लोगों ने बताया कि वहां लोग एक माह, 40 दिन के लिए रुककर दीनी प्रशिक्षण लेने के लिए जाते हैं। फिलहाल यहां से लोग निजामुददीन नहीं गए थे। अब पता नहीं वह सच बोल रहे हैं, या कुछ छिपा रहे हैं। फिलहाल पुलिस वहां से आने वालों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े