ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरएसडीएम ने निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस की गुणवत्ता को परखा

एसडीएम ने निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस की गुणवत्ता को परखा

पुवायां में बंडा रोड पर दवाई के स्टाक के लिए का बनवाए जा रहे ड्रग वेयर हाउस की गुणवत्ता को एसडीएम ने...

एसडीएम ने निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस की गुणवत्ता को परखा
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 18 Jun 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पुवायां में बंडा रोड पर दवाई के स्टाक के लिए का बनवाए जा रहे ड्रग वेयर हाउस की गुणवत्ता को एसडीएम ने परखा। मानक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मरीजों के दवाई की अधिक खपत होने के चलते शासन के निर्देश पर दवाई का स्टॉक रखने के लिए ड्रग वेयर हाउस बनाने के लिए जगह तलाश की गई। बंडा रोड गुरुद्वारे के पास महिला अस्पताल की जमीन पर अवैध कब्जेदार काबिज होने की जानकारी दी गई। प्रशासन ने अपनी हरकत में आकर अवैध कब्जेदारों को खदेड़ते हुए जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास महिला अस्पताल होने की वजह से डीएम की अध्यक्षता में ड्रग वेयर हाउस बनाने के लिए बंडा रोड पर खाली पड़ी महिला अस्पताल की जमीन को चिन्हित किया गया। बाद में जेई द्वारा नक्शा पास करा कर ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कर शुरू कर दिया गया। धीमी गति को देखते हुए शुक्रवार को सतीश चंद्रा ने निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस पहुंचकर उसकी गुणवत्ता को परखा और मिथलेश कुमार से किसी प्रकार की कोई परेशानी की जानकारी लेकर मानक के अनुरूप कार्य कराने के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें