आज से दो दिन एक से पांच तक बंद रहेंगे स्कूल
शाहजहांपुर। कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को देखते हुए डीएम ने कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर...

शाहजहांपुर। कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को देखते हुए डीएम ने कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया। जबकि कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं यथावत चलती रहेगी।
बीएसए सुरेंद्र सिंह ने बताया कि
जिले में तीव्र शीत लहर के दृष्टिगत सभी परिषदीय, अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों व निजी स्कूलों अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत कक्षा एक से 5 तक के बच्चों के लिए सोमवार व मंगलवार का अवकाश घोषित किया है। वहीं कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं यथावत संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक समय पर अपने विद्यालयों में उपस्थित होकर डीबीटी सस्पेक्टेड डाटा एवं अनसीडेड डाटा को शुद्ध कर अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों को संपादित करेंगे।
