ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरतहसील में कम पड़ गई जगह तो कोतवाली में आयोजित किया संपूर्ण समाधान दिवस

तहसील में कम पड़ गई जगह तो कोतवाली में आयोजित किया संपूर्ण समाधान दिवस

शाहजहांपुर में साढ़े 5 माह के बाद मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए चौक कोतवाली में किया गया। यह आयोजन सदर तहसील में किया जाना था, लेकिन वहां जगह की कमी के...

तहसील में कम पड़ गई जगह तो कोतवाली में आयोजित किया संपूर्ण समाधान दिवस
शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवादTue, 15 Sep 2020 02:28 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर में साढ़े 5 माह के बाद मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए चौक कोतवाली में किया गया। यह आयोजन सदर तहसील में किया जाना था, लेकिन वहां जगह की कमी के चलते चौक कोतवाली के अंदर आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम एसपी व अन्य सभी अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीटों पर बैठे, हालांकि फरियादियों की संख्या बेहद कम रही है। एक-एक, दो-दो करके फरियादी आए हैं, जिनकी समस्याएं सुनी गई हैं। अभी तक एक भी समस्या का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश डीएम ने दिए हैं। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों ने मास्क पहन रखे थे, जो फरियादी आए वह भी मास्क पहने हुए थे। अधिकारियों ने हाथ में ग्लब्स भी पहन रखे थे।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें