Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरRobbery Incident Near Garra Bridge Youth s Money Stolen in Shahjahanpur

बहन के घर जा रहे युवक को लिफ्ट देकर रुपये छीने

शाहजहांपुर में गर्रा पुल के पास एक युवक से 1100 रुपये छीनने का मामला सामने आया है। अनूप, जो कुशीनगर का निवासी है, ट्रेन से आकर बरेली मोड़ चौराहे पर सवारी तलाश रहा था। चार बाइक सवारों ने उसे झांसा देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 2 Nov 2024 11:44 PM
share Share

शाहजहांपुर। चौक कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे पर स्थित गर्रा पुल के पास युवक के रुपये छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जानकारी से इंकार कर रही है। जनपद कुशीनगर क्षेत्र के गांव कोट गड़ी निवासी अनूप एक नवंबर को यहां ट्रेन से रेलवे स्टेशन तक आया। स्टेशन से ई-रिक्शा पर बैठकर रात करीब 11:30 बजे बरेली मोड़ चौराहे पर आया। वह थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव सिसनई में अपनी बहन चांदनी के घर जाने के लिए सवारी तलाश रहा था‌। बरेली मोड़ चौराहे पर दो बाइकों पर सवार चार लोग आए और उससे बातचीत करने लगे। उक्त लोगों ने खुद को भी गांव सिसनई का रहने वाला बताकर अनूप को अपनी बाइक पर बैठा लिया। आरोप है कि बाइक सवार अनूप को गर्रा पुल की तरफ ले गए और जबरदस्ती उसकी जेब में रखे 1100 रुपये छीन लिए। इसके बाद उसे उतार कर फरार हो गए। अजीजगंज चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। यदि तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें