Rizwan Sporting Defeats Tilhar Hunters in Cricket Semi-Final by 23 Runs रिजवान स्पोर्टिंग ने तिलहर हंटर्स को 23 रन से हराया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsRizwan Sporting Defeats Tilhar Hunters in Cricket Semi-Final by 23 Runs

रिजवान स्पोर्टिंग ने तिलहर हंटर्स को 23 रन से हराया

Shahjahnpur News - जलालाबाद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में रिजवान स्पोर्टिंग ने तिलहर हंटर्स को 23 रन से हराया। रिजवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए, जबकि तिलहर हंटर्स 157 रन ही बना पाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 27 Dec 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on
रिजवान स्पोर्टिंग ने तिलहर हंटर्स को 23 रन से हराया

जलालाबाद, संवाददाता। क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को तिलहर हंटर्स ओर रिजवान स्पोर्टिंग शाहजहांपुर के मध्य खेला गया, मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति अमित सिंह रहे। रिजवान स्पोर्टिंग ने तिलहर हंटर्स को 23 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रिजवान स्पोर्टिंग की टीम से निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए और तिलहर हंटर्स को 182 रन का लक्ष्य दिया। तिलहर हंटर्स की ओर से सर्वाधिक विकेट 4 ओवर 21 रन 3 विकेट अरीब खान ने लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिलहर हंटर्स की टीम 20 ओवर्स मात्र 157 रन ही बना पाई ओर मैच 24 रन से हार गई। तिलहर हंटर्स की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोर सूर्या 55 और आशीष यादव 35 रन बनाए। रिजवान स्पोर्टिंग की ओर से सर्वाधिक विकेट अल्वाव ने लिए 4 ओवर्स में 20 रन देकर 6 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। अंपायर पंकज गुप्त नितेश कुशवाहा रहे। कमेंट्री उदयवीर सिंह कमेटी सदस्यों सभासद संतोष शर्मा, मनोज दिवाकर, जोनू सिंह में अमन श्रीवास्तव, विपिन सिंह, निक्की दिनकर, जिम्मी दिनकर, गुड्डू गुर्जर गुड्डू श्रीवास्तव अंशु शर्मा तथा प्रयास क्रिकेट अकैडमी जलालाबाद के सभी टीम रही। आयोजक रजत शर्मा आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।