मीरानपुर कटरा थाना पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस टीम ने टॉप-10 अपराधी व 25 हजार के इनामी को दबोच लिया। अवैध असलाह बरामद किया। सोमवार की सुबह मेडिकल परीक्षण कराकर जेल भेज दिया।
कटरा थाने के वरिष्ट उप निरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल निर्मल सिंह, प्रभात नितिन तोमर ने मुखबिर की सूचना पर रविवार रात खुदागंज रोड पर स्थित ग्राम नहर पुलिया के पास दबिश दी। मुठभेड़ में कटरा के टॉप-10 व 25 हजार के का ईनामी बदमाश कल्लू उर्फ मोईन खां निवासी मोहल्ला मुगलान को दबोचा। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया। सोमवार सुबह जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि अभियुक्त कुख्यात बदमाश है। अभियुक्त ने लूट, चोरी, हत्या का प्रयास व पशुओं की चोरी, तस्करी आदि जैसे संगीन अपराध किए गए हैं। वह पुलिस को देखते ही फायर करता है। जनता मे इसका भय व्यापत था। बदमाश एक पशु चोर-तस्कर गैंग का सदस्य है। 18 नबंवर की थाना जलालाबाद क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की थी। काफी समय से वांछित चल रहा था। एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।