ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरजैतीपुर में रिटायर शिक्षकों को सम्मानित किया गया

जैतीपुर में रिटायर शिक्षकों को सम्मानित किया गया

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बीआरसी केंद्र जैतीपुर में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त शिक्षक...

जैतीपुर में रिटायर शिक्षकों को सम्मानित किया गया
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 11 May 2019 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बीआरसी केंद्र जैतीपुर में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रविंद्र पाल सिंह चौहान ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना एवं प्रदेश महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष संजय सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं संस्कृत कार्यक्रम के तहत हुआ। प्राथमिक विद्यालय खेड़ा बझेड़ा एवं कुआंडांडा की छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, श्रीरामचरितमानस, अंग वस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी जैतीपुर संजय कुमार ने कहा कि समाज को जागरूक करना शिक्षक का ही कार्य होता है। सरकारी सेवा में सेवानिवृत्त अनिवार्य होती है। शिक्षक कठिन परिस्थितियों में भी बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन का ईमानदारी से करें। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों को बधाई दी और कहा ईश्वर आपको स्वस्थ रखें।

इस मौके पर सोनपाल सिंह राठौर, श्रीराम यादव, वेदपाल सिंह, चोखे लाल शर्मा, गौतम देव, सेवानिवृत्त शिक्षक सहित रविंद्र सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, राकेश शर्मा, आदेश सिंह तोमर, शेखर पवार, हरवीर सिंह, मनीष मिश्रा, देवेश बाजपेई, नरेंद्र प्रजापति, बृजेश यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें