रक्तदान कर मानवता के हित में कार्य करना चाहिए
Shahjahnpur News - रिलायंस समूह ने स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन पर 28 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रोज़ा पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में आयोजित इस शिविर में 67 यूनिट रक्तदान किया गया।...

ददरौल। रिलायंस समूह के द्वारा प्रति वर्ष समूह के संस्थापक स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर नियमित रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। 28 दिसंबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर रोज़ा पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कामगार बंधुओं समेत अनेक महिलाओं एवं पुरुषों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए 67 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ रोज़ा पावर के स्टेशन डायरेक्टर हृदय सिंह तोमर ने किया। कहा कि रक्तदान से किसी भी प्रकार का कोई नुक़सान नहीं है। रक्तदान कर मानवता के हित में कार्य करना चाहिए। कहा कि रक्त का निर्माण नहीं किया जा सकता है, जो रक्त हम दान करते हैं वहीं किसी ज़रूरतमंद के काम आता है। इस मौक़े पर ब्लड बैंक की डा. शोभा बाजपेई, छाया सक्सेना, महेंद्र कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र वर्मा, आशीष सिंह तथा रोज़ा पावर से धर्मेन्द्र बैस, मनीष कुमार सिंह, शुभेंदु डे, मुनव्वर लतीफ़, संतोष नायर, हेमेंद्र पाल सिंह, शोभित रस्तोगी, राजेंद्र भट्ट, हरीश शर्मा, चंदन जैन, राजू शर्मा, शिवम, मीना तोमर, रुचि सिंह, आयशा खातून, सावित्री शर्मा, स्वाति, अपर्णा सिन्हा, अनुराधा मिश्रा, सुहासिनी यादव, रेखा जैन, सुरुचि, ममता तिवारी सहित कई पदाधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।