ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरलाकडाउन में छूट 4 मई से, लेकिन मनमानी पहले से

लाकडाउन में छूट 4 मई से, लेकिन मनमानी पहले से

लाकडाउन में शाहजहांपुर ग्रीन जोन में आ गया। इस जिले को जो भी छूट मिलेगी, वह चार अप्रैल से लागू होगी, लेकिन जनता ने छूट मिलने की तारीख से दो दिन पहले शनिवार से ही मनमानी शुरू कर...

लाकडाउन में शाहजहांपुर ग्रीन जोन में आ गया। इस जिले को जो भी छूट मिलेगी, वह चार अप्रैल से लागू होगी, लेकिन जनता ने छूट मिलने की तारीख से दो दिन पहले शनिवार से ही मनमानी शुरू कर...
1/ 4लाकडाउन में शाहजहांपुर ग्रीन जोन में आ गया। इस जिले को जो भी छूट मिलेगी, वह चार अप्रैल से लागू होगी, लेकिन जनता ने छूट मिलने की तारीख से दो दिन पहले शनिवार से ही मनमानी शुरू कर...
लाकडाउन में शाहजहांपुर ग्रीन जोन में आ गया। इस जिले को जो भी छूट मिलेगी, वह चार अप्रैल से लागू होगी, लेकिन जनता ने छूट मिलने की तारीख से दो दिन पहले शनिवार से ही मनमानी शुरू कर...
2/ 4लाकडाउन में शाहजहांपुर ग्रीन जोन में आ गया। इस जिले को जो भी छूट मिलेगी, वह चार अप्रैल से लागू होगी, लेकिन जनता ने छूट मिलने की तारीख से दो दिन पहले शनिवार से ही मनमानी शुरू कर...
लाकडाउन में शाहजहांपुर ग्रीन जोन में आ गया। इस जिले को जो भी छूट मिलेगी, वह चार अप्रैल से लागू होगी, लेकिन जनता ने छूट मिलने की तारीख से दो दिन पहले शनिवार से ही मनमानी शुरू कर...
3/ 4लाकडाउन में शाहजहांपुर ग्रीन जोन में आ गया। इस जिले को जो भी छूट मिलेगी, वह चार अप्रैल से लागू होगी, लेकिन जनता ने छूट मिलने की तारीख से दो दिन पहले शनिवार से ही मनमानी शुरू कर...
लाकडाउन में शाहजहांपुर ग्रीन जोन में आ गया। इस जिले को जो भी छूट मिलेगी, वह चार अप्रैल से लागू होगी, लेकिन जनता ने छूट मिलने की तारीख से दो दिन पहले शनिवार से ही मनमानी शुरू कर...
4/ 4लाकडाउन में शाहजहांपुर ग्रीन जोन में आ गया। इस जिले को जो भी छूट मिलेगी, वह चार अप्रैल से लागू होगी, लेकिन जनता ने छूट मिलने की तारीख से दो दिन पहले शनिवार से ही मनमानी शुरू कर...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 03 May 2020 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

लाकडाउन में शाहजहांपुर ग्रीन जोन में आ गया। इस जिले को जो भी छूट मिलेगी, वह चार अप्रैल से लागू होगी, लेकिन जनता ने छूट मिलने की तारीख से दो दिन पहले शनिवार से ही मनमानी शुरू कर दी। सुबह मार्निंग वाकर्स सड़कों पर दिखे। पुलिस ने उन्हें हाथ जोड़ कर घर भेजा। इसके बाद राशन की दुकानों पर सुबह पांच बजे से ही लाइन लगी देखी गई। सात बजते बजते हर जरूरत का सामान बेचने के लिए दुकानें खुल गईं, लोगों ने अपनी दुकान का सामान तक बाहर तक सजा लिया। फड़ पर सब्जी बिकने लगी, कंघे-शीशे की दुकान भी लगी देखी गई। चारपाई की निवाड़ तक बेचते देखे गए। पान वाला पान बना कर लोगों को खिला रहा था। फूल और माला भी बिक रहा था। यानि जरूरत का हर सामान शनिवार को सड़कों पर सजा था। बाजार में होली दिवाली वाली भीड़भाड़ थी। न सोशल डिस्टेंस दिख रही थी और न ही लोग मास्क लगाए हुए थे। मनमानी की खबर पुलिस को लगी तो वह सकि्रय हुई। आदेश हुआ और हर थाने की पुलिस ने रूट मार्च शुरू कर दिया। लोगों को घरों में खदेड़ा जाने लगा। शनिवार को चहलपहल तो पूरे दिन रही। हाल तो यह था कि चूड़ी की भी दुकान खुली, अंडरगारमेंट्स की दुकान पर भीड़ रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें