ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरकायाकल्प अभियान टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण

कायाकल्प अभियान टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण

तिलहर सीएचसी का कायाकल्प अभियान दल ने निरीक्षण किया। टीम ने सीएचसी पर आवश्यक सुविधाओं के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश...

कायाकल्प अभियान टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 22 Jan 2023 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

तिलहर, संवाददाता।

तिलहर सीएचसी का कायाकल्प अभियान दल ने निरीक्षण किया। टीम ने सीएचसी पर आवश्यक सुविधाओं के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिए।

कायाकल्प अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग से आए डॉक्टर तौकीर खान ने सीएचसी का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल के वार्डों और जांच सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण करते हुए अस्पताल में पीने के पानी, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था के रखरखाव के बारे में चिकित्साधीक्षक डा.करण सिंह से जानकारी ली। उन्होंने कहाकि प्रदेश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जनस्वास्थ्य सुविधाओं को विशिष्ट मानकों की दिशा में प्रसारित करने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और स्वास्थ्यवर्धक बनाने के उद्देश्य से कायाकल्प अभियान की शुरुआत की गई है। स्वास्थ्य संबंधी चल रही सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें जिससे लोगों को इसका लाभ मिले। टीम के सदस्यों ने बताया कि स्वच्छता मिशन के तहत शुरू किए गए इस अभियान में जन स्वास्थ्य सुविधाओं को पुरस्कृत करने का भी प्रावधान रखा गया है। तिलहर सीएचसी को अच्छी रिपोर्ट पहले मिल चुकी है जिस पर सीएचसी को पुरस्कृत भी किया गया था। इस दौरान चिकित्साधीक्षक डा.करण सिंह, लेखा प्रबंधक विवेक मल्होत्रा सोनू, हरि शंकर वर्मा, स्टाफ नर्स संगीता, एलटी प्रमोद कुमार, ललिता डेबिड आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े