ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरराजकुमार का हाथ छूटा, जीवनभर का साथ छूटा

राजकुमार का हाथ छूटा, जीवनभर का साथ छूटा

शीरे के टैंक में गिरकर रविवार को व्यापारी राजकुमार गुप्ता की मौत हो गई थी।

राजकुमार का हाथ छूटा, जीवनभर का साथ छूटा
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 04 Jun 2019 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

शीरे के टैंक में गिरकर रविवार को व्यापारी राजकुमार गुप्ता की मौत हो गई थी। सोमवार दोपहर जब उनकी लाश घर पहुंची तो उनकी लाश को देख परिजनों की आंखों से आंसुओं का दरिया बहने लगा। हर किसी की आंखें नम हो गईं।

बताया जा रहा है कि टैंक में गिरने के बाद आवाज पर लोग दौड़ पड़े। उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उनका हाथ छूट गया। चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ला निवासी राजकुमार गुप्ता की केरूगंज में दुकान थी। रविवार शाम दुकान में स्थित शीरे के टैंक में गिरने से उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने जेसीबी मशीन से टैंक को तुड़वाकर उन्हें बाहर निकला था, लेकिन जब तक सांसें टूट गई थीं। सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पर मिले परिजनों ने बताया कि कई वर्ष पूर्व वह शीरे का काम करते थे। काम बंद हो गया था। टैंक में थोड़ा बहुत शीरा था। कल शाम राजकुमार का पैर फिसल गया था, जिस कारण वह शीरे के टैंक में गिर गए थे। माना जा रहा है कि टैंक में गिरने के दौरान उनके सिर में चोट लगी, जिसकारण उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा आयुष एसएस कॉलेज से बी-कॉम की पढ़ाई कर रहा है। बेटी अंशिका ने 12 वी में हैं। छोटी बेटी सिद्धी कक्षा दो में हैं। वहीं, सोमवार की दोपहर घर लाई गई लाश को देख परिजन बिलख पड़े। उनकी पत्नी वीना गुप्ता गुमसुम हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें