ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुररेलवे स्टेशन से वॉटर एटीएम पानी के नमूने लिए

रेलवे स्टेशन से वॉटर एटीएम पानी के नमूने लिए

लंबे समय के बाद खोले गए वॉटर एटीएम मशीनों की शुद्धता को परखने के लिए रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक त्रिलोक चंद्र ने पानी के नमूने लिए हैं। पानी के नमूनों को गाजियाबाद की लैब में भेजा...

रेलवे स्टेशन से वॉटर एटीएम पानी के नमूने लिए
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 29 Jul 2018 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबे समय के बाद खोले गए वॉटर एटीएम मशीनों की शुद्धता को परखने के लिए रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक त्रिलोक चंद्र ने पानी के नमूने लिए हैं। पानी के नमूनों को गाजियाबाद की लैब में भेजा जाएगा।

रेलवे स्टेशन पर पानी का संकट लंबे समय से बरकरार है। भीषण गर्मी में भी पानी की दिक्कतों को खत्म नहीं कराया जा सका। हाल यह था कि पूरी गर्मी वॉटर एटीएम मशीन धूल फांकते रहे। लेकिन, बरसात शुरू होने पर एटीएम मशीनों को शुरू करा दिया गया। इसी कड़ी में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक त्रिलोक चंद्र ने लंबे समय के बाद खोली गई वॉटर एटीएम मशीनों की पानी की शुद्धता परखने के लिए नमूने लिए हैं। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर लगी मशीनों के नमूने लिए हैं। पानी की स्थिति को देखने के लिए नमूनों को लैब भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें